Tuesday, Mar 18 2025 | Time 04:12 Hrs(IST)
झारखंड » पलामू


विधायक संजय सिंह यादव ने अनुमंडल क्षेत्र में लगभग 20 करोड़ रुपए की विभिन्न सड़क योजनाओं का किया शिलान्यास

विधायक संजय सिंह यादव ने अनुमंडल क्षेत्र में लगभग 20 करोड़ रुपए की विभिन्न सड़क योजनाओं का किया शिलान्यास
न्यूज़11 भारत

पलामू/डेस्क: पलामू जिला के हुसैनाबाद विधायक संजय कुमार सिंह यादव ने होली के बाद 9 योजना जो कि लगभग 20 करोड़ रुपये की लागत से हुसैनाबाद में 7 व हैदरनगर में 2 मुख्यमंत्री ग्राम सड़क सुढ़िकरण योजनाओ का शिलान्यास कर जनता को तौफा दिया. इस दौरान विधायक ने कहा कि जनता ने जिस विश्वास के साथ प्रचंड बहुमत की सरकार व हुसैनाबाद से जीत दिलाई हैं, मैं उनके भरोसा को मुरझाने नही दूंगा. राज्य में अबुआ की सरकार हैं और अभी तो सत्र आरम्भ हुआ है . हमलोगो का लक्ष्य हैं राज्य की गरीब जनता के हित में योजनबद्ध तरीके से उनके उत्तरोत्तर विकास के लिए दिन रात काम कर रहे है, होली से पूर्व हुसैनाबाद अनुमंडलीय अस्पताल में दो वेंटिलेटर युक्त एम्बुलेंस और इन ग्रामीण क्षेत्रों के आवागमन के मुख्य सड़कों का जीर्णोद्धार की शुरुआत हैं. आगे हमलोगों को हुसैनाबाद हरिहरगंज विधानसभा क्षेत्र में वैसे गरीब गुरबो को गांवों में जहा के लोग आज भी मूल सुविधाओं जैसे शिक्षा, चिकित्सा, सड़क सिचाई से वंचित हैं उसे पूरा किया जाएगा, आने वाले वितीय वर्षो मे लगभग 200 करोड़ रुपये की प्रोजेक्ट तैयार की जा रही हैं हर क्षत्रों में विकास का एक लंबी लकीर खींचना हैं, साथ ही उन्होंने जनता को अपने अपने क्षेत्रो में मुस्तैदी के साथ विकास में मदद करने का अपील भी किया हैं. उन्होंने यह भी कहा कि पूर्व में जो भी सड़के बनी हैं, गाँव मे गुजरने वाली रास्तो में नाली नही दिया गया हैं, लेकिन विभाग के एसडीओ विजय राम को उन्होंने तुरंत सभी गांव में निर्माण होने वाली सड़को के साथ कॉवर नाली का एस्टीमेट बना कर विभाग को भेजने का निर्देश दिया हैं. उन्होंने ग्रामीणों क्वालिटी से बेहतर निर्माण कराने व विकास में मिल-जुल कर भागीदारी बनने का भी अपील किया हैं. मौके पर प्रखण्ड प्रमुख राजकुमारी देवी, प्रदेश महासचिव रवि यादव,जिप प्रतिनिधि पंकज पासवान, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष शशि कुमार, अनुमंडलीय अध्यक्ष खुर्शीद खा, जाकिर अली उर्फ राज अली, कलाम खान, प्रखण्ड अध्यक्ष सुदेश्वर राम, कृष्णा बैठा, रामजनम राम, प्रमोद सिंह, राजेश सिंह, पंसस धनंजय यादव, पवन पटेल, अखिलेश पासवान, कामाख्या नारायण सिंह, लल्लू पासवान समेत सैकड़ो लोग उपस्थित थे.

 

इन योजनाओं का किया गया शिलान्यास

जपला छतरपुर मुख्य सड़क से हीरा सिकनी गांव तक विशेष मरम्मती कार्य, इंटबाँध से कोदवरीय गांव तक पथ मरम्मती, जपला छतरपुर रोड से कामगारपुर गमहरबीघा भाया कामगारपुर तक सड़क, जपला छतरपुर रोड से अलीनगर तक मरम्मती कार्य, जपला नहर मोड़ से मोहम्मदाबाद, गेड्डूराही तक विशेष मरम्मती कार्य, जपला दंगवार मुख्य सड़क से ग्राम दादरा गांव तक, दंगवार रोड से पोखराही तक, हैदरनगर प्रखण्ड में हैदरनगर परता से खरगडा एवं हैदरनगर परता से ग्राम सोनपुरावा तक सड़क का विशेष मरम्मती कार्य शामिल हैं.





 


 

 

 
अधिक खबरें
रामजन्म उत्सव सह रामनवमी को लेकर हुई बैठक, धूमधाम से मनाने का लिया निर्णय
मार्च 17, 2025 | 17 Mar 2025 | 4:30 PM

पलामू जिला के जपला मुख्य बाजार स्थित महावीर जी भवन में हिंदी पञ्चाङ्ग विक्रमसम्मत 2082 के स्वागत व रामजन्म उत्सव सह महा रामनवमी को लेकर एक बैठक की गई. यह आरएसएस के जिला संघ चालक के मार्गदर्शन में आगामी हिन्दू नूतन वर्ष व रामनवमी को भव्य तरीके से मनाने के लिए विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा किया तथा इस वर्ष रामनवमी उत्सव के बेहतर व सफल बनाने के लिए एक महासमिति की गठन की गई.

पलामू में आर्केस्ट्रा कार्यक्रम के दौरान हुए दो पक्षों में विवाद के बाद एक व्यक्ति को मारी गोली, JMM प्रखंड अध्यक्ष समेत दो गिरफ्तार
मार्च 17, 2025 | 17 Mar 2025 | 1:18 PM

पलामू में आर्केस्ट्रा कार्यक्रम के दौरान हुए दो पक्षों में विवाद के बाद एक व्यक्ति को गोली मार दी गई. यह घटना रविवार की देर रात जिले के पाटन थाना क्षेत्र के निमियां गांव में हुई है. जहां धीरेंद्र सिंह नाम के व्यक्ति को गोली मारी गयी है. गोली मारने का आरोप गांव के ही विजय कुमार सिंह पर लगा है.

विधायक संजय सिंह यादव ने अनुमंडल क्षेत्र में लगभग 20 करोड़ रुपए की विभिन्न सड़क योजनाओं का किया शिलान्यास
मार्च 16, 2025 | 16 Mar 2025 | 8:16 PM

पलामू जिला के हुसैनाबाद विधायक संजय कुमार सिंह यादव ने होली के बाद 9 योजना जो कि लगभग 20 करोड़ रुपये की लागत से हुसैनाबाद में 7 व हैदरनगर में 2 मुख्यमंत्री ग्राम सड़क सुढ़िकरण योजनाओ का शिलान्यास कर जनता को तौफा दिया.

असुरक्षित स्थानों पर पटाखों का बिक्री और इस्तेमाल न करें: चिंटू कुमार
मार्च 13, 2025 | 13 Mar 2025 | 12:34 PM

जिले के नवाबाजार थाना प्रभारी चिंटू कुमार ने थाना क्षेत्र वासियों को थाना परिवार की ओर से होलिका दहन और रंगोत्सव का पर्व होली की अग्रिम बधाई दी. साथ हीं उन्होंने थाना क्षेत्र वासियों से होली के अवसर पर पटाखों से सतर्क रहने, बिना लाइसेंस एवं असुरक्षित स्थानों पर पटाखों की बिक्री और उसका इस्तेमाल न करने की अपील की.

अखिल भारतीय काष्टकार विकासशील मंच ने किया होली मिलन समारोह का आयोजन
मार्च 13, 2025 | 13 Mar 2025 | 10:30 AM

पलामू जिला अंतर्गत अखिल भारतीय काष्टकार विकासशील मंच हुसैनाबाद के द्वारा ग्राम सैदाबाद में होली मिलन सह वन भोज एवं साथ में दुगोला कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का मुख्य अतिथि के रूप में स्थानीय विधायक संजय कुमार सिंह यादव शामिल हुए.