बिहारPosted at: अप्रैल 22, 2025 जन संसद के सदस्य सह वार्ड पार्षद प्रतिनिधि मो. ईजराईल ने उठाई आवाज, सात छात्र एवं छात्राएं का नामांकन नहीं होने पर छात्र एवं छात्राएं का भविष्य खतरे में

शयामानंद सिंह/न्यूज़11 भारत
बिहार/डेस्क: एक तरफ बिहार सरकार सभी छात्र एवं छात्राएं को पढन पाढन के लिए सारी व्यवस्था दी जा रही है, वहीं दूसरी तरफ नगर परिषद सुल्तानगंज के वार्ड संख्या 11 के राजकीय मध्य विद्यालय अब्जुगंज के प्रधानाध्यापक सुनील कुमार अपने मनमानी करते हुए सात छात्र एवं छात्राएं का नामांकन नहीं लिया जा रहा है, जिससे छात्र एवं छात्राएं का भविष्य बर्बाद होने का मामला सामने आया हैं. इस मामले में जन संसद के सदस्य सह वार्ड पार्षद प्रतिनिधि मो. ईजराईल ने बताया कि राजकीय मध्य विद्यालय अब्जुगंज के प्रधानाध्यापक सुनील कुमार के पास जाने पर कहा कि नवम की तीन छात्राएं एवं षष्ठ वर्ग की तीन छात्राएं व एक छात्र का नामांकन लिया जाएगा. जिसका सभी प्रमाण उपलब्ध करने पर भी नामांकन लेने यह कहते हुए इंकार कर दिया कि विद्यालय में एक भी शिक्षक और शिक्षकेत्तर कर्मचारी नियमित प्रति नियोजित नहीं हैं. अतः नामांकन लेने में कठिनाई हो रही है और वर्ग छः का यह कहते हुए इंकार किया कि पोषक क्षेत्र सुल्तानगंज प्रखंड कोलोनी हैं. इस लिए इसका नामांकन नहीं होने कि बात कहते हुए सभी छात्र एवं छात्राओं को बिना नामांकन के घर वापस लौटना पड़ा.