Sunday, Sep 8 2024 | Time 08:51 Hrs(IST)
 logo img
  • You Tube देख डॉक्टर ने किया गॉल ब्लैडर का ऑपरेशन, यह देख लोगों की हुई हालत खराब
  • You Tube देख डॉक्टर ने किया गॉल ब्लैडर का ऑपरेशन, यह देख लोगों की हुई हालत खराब
  • केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान आज आएंगे रांची, बूथ अभियान की करेंगे समीक्षा
  • बेटे को बेचकर बीवी को करवाया डिस्चार्ज, जानें इस दिल दहलाने वाले मामले के बारे में
  • सुलाझकर भी उलझी हुई है पहाड़ियों में लापता भाइयों की कहानी, जानें पूरा मामला
  • Jharkhand Monsoon Update: कमज़ोर रहा इस बार का मानसून, जानें कहां हो सकती है बारिश
  • बगोदर में 29वां गणपति पूजनोत्सव शुरू: भव्य मेले और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन
झारखंड


मिड डे मील घोटाले के आरोपी संजय तिवारी ने ईडी कोर्ट में किया सरेंडर,गिरफ्तारी को लेकर ईडी ने की थी छापेमारी

मिड डे मील घोटाले के आरोपी संजय तिवारी ने ईडी कोर्ट में किया सरेंडर,गिरफ्तारी को लेकर ईडी ने की थी छापेमारी

न्यूज11 भारत


रांची: पुलिस और इडी की पकड़ से फरार चल रहे सौ करोड़ एक लाख मिड डे मील घोटाले के आरोपी संजय तिवारी ने ईडी कोर्ट में सरेंडर कर दिया है. मालूम हो कि इडी ने बीते शनिवार को ही आरोपी संजय के घर छापेमारी की थी. इसके बाद मामले से फरार चल रहे संजय ने ईडी कोर्ट में खुद को सरेंडर कर दिया. इसके बाद संजय को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

 

संजय के खिलाफ 31 मार्च को ईडी ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया था. वहीं संजय के फरार होने के बाद इडी ने उसके घर और संभावित ठिकानों पर छापेमारी भी की थी. अपनी गिरफ्तारी और मामले के और संगीन होने के डर से आरोपी ने खुद को अदालत के समक्ष सरेंडर कर दिया है. इसके साथ ही मिड डे मील घोटाले के आरोपी संजय तिवारी को न्ययिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. बताते चलें कि सौ करोड एक लाख के इस मिड डे मील घोटाले का मामला 6 साल पुराना है.

 

इस मामले में मेसर्स भानु कंस्ट्रक्शन के कर्मी राजू वर्मा को ईडी ने पटना से 30 नवंबर को गिरफ्तार किया था. 8 दिनों तक रिमांड पर लेकर ईडी ने राजू वर्मा की पूछताछ चली थी. इसी पूछताछ में मिड डे मील घोटाला का खुलासा हुआ था. साथ ही बताते चलें कि बीते शनिवार को रांची में इडी ने 100 करोड़ के मिड डे मील घोटाले के मुख्य आरोपी संजय तिवारी के ठिकाने पर छापेमारी की थी. संजय कुमार तिवारी भानु कंस्ट्रक्शन के संचालक है.

 

वहीं इस मामले में ईडी ने उसे पूर्व में भी गिरफ्तार कर जेल भेजा था. बावजूद इसके वह जमानत पर बाहर आ गया था और उसके बाद से ही फरार चल रहा है. इधर इस घोटाले को लकर  PMLA की विशेष कोर्ट ने शुक्रवार को उसके खिलाफ वारंट भी जारी किया था. इसके बाद अब ईडी ने कोर्ट से वारंट ले लिया है. आरोपी के खिलाफ वारंट मिलने के बाद एजेंसी संजय तिवारी को कभी भी गिरफ्तार कर सकती थी. यहां आपको मालूम हो कि सुप्रीम कोर्ट ने संजय तिवारी को प्रोविजनल बेल दी थी और अब इस बेल की अवधी खत्म हो गयी है.

 


 

इसके बाद प्रवर्तन निदेशालय ने ताबड़तोड़ ठापेमारी कर संजय के सभी ठिकानों पर दबिश बनाने लगी. बता दें जमानत की अवधि खत्म होने के बाद भी संजय तिवारी ने कोर्ट के समक्ष सरेंडर नहीं किया था. साथ ही संजय पर आरोप है कि मिड डे मील के करीब 100 करोड़ एसबीआई धुर्वा ब्रांच से भानू कंस्ट्रक्शन के 34 खातों में अवैध तरीके से स्थानांतरित कर दिये गये थे.

 

वहीं इस मामले को लेकर पहले धुर्वा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. बाद में मामले की जांच सीबीआई ने अपने हाथ ले ली. मालूम हो कि वर्ष 2021 में ईडी ने कांड संख्या ECIR 3/2021 दर्ज कर केस को अपने अधीन ले लिया. संजय तिवारी के साथ राजू वर्मा और सुरेश कुमार भी इस केस में अभियुक्त हैं. बता दें इडी ने वारंट के लिए आवेदन देने के साथ ही सीआरपीसी की धारा 340 के तहत कोर्ट में रिपोर्ट दाखिल की थी. इसमें संजय तिवारी द्वारा फर्जी दस्तावेज के आधार पर कोर्ट को धोखा देने का उल्लेख किया गया था.

 

वहीं 100 करोड़ के मिड डे मील घोटाले के आरोपी संजय तिवारी के अरगोड़ा स्थित आवास पर शनिवार को इडी ने छापा तो मारा, लेकिन वह नहीं मिला. वहीं संजय ने अपना मोबाइल फोन भी बंद कर रखा था. इडी के अनुरोध पर पीएलएल कोर्ट ने 31 मार्च को ही उसके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया था. वहीं इडी की ओर से दायर किए गए रिपोर्ट में कहा गया था कि घोटाले के अभियुक्त संपत्ति बेच कर बैंक का 16.35 करोड़ रुपये लौटाने के नाम पर सुप्रीम कोर्ट से दो दिनों की अंतरिम जमानत लेने में सफल रहा था.

 

इधर जांच में पाया गया कि उसने रांची स्थित जिस फ्लैट को 70 लाख में बेचकर पैसा जमा करने की बात कही थी, वह फ्लैट संजय तिवारी के बदले प्रवीण कुमार सिन्हा का है. वहीं इस केस में रिम्स चिकित्सा अधीक्षक की शिकायत पर मिड डे मिल घोटाले के आरोपी संजय तिवारी पर फर्जी कोविड रिपोर्ट बनवाने के आरोप में बरियातू थाना में केस दर्ज लिया गया है.

 

इस पूरे मामले में रिम्स अधीक्षक ने पुलिस को बताया है कि संजय तिवारी की ओर से रिम्स माइक्रोबायोलॉजी विभाग के नाम से फर्जी कोविड टेस्ट रिपोर्ट तैयार कर प्रस्तुत की गयी है. इसके अलावा माइक्रोबायोलॉजी विभाग के अध्यक्ष ने भी रिपोर्ट को फर्जी बताया है. पुलिस लगातार संजय की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर ही रही थी कि संजय ने स्वयं की ईडी की अदालत में खुद को सरेंडर कर दिया. अब संजय को पिमांड पर लेकर पुलिस जांच को आगे बढ़ाएगी.

 
अधिक खबरें
Jharkhand Monsoon Update: कमज़ोर रहा इस बार का मानसून, जानें कहां हो सकती है बारिश
सितम्बर 08, 2024 | 08 Sep 2024 | 6:37 AM

झारखंड की राजधानी रांची में इस बार मानसन काफी कमज़ोर रहा हैं. बंगाल की खाड़ी में बने साइक्लोनिक का दबाव पूरे क्षेत्र में बन रहा हैं. मौसम की माने तो राजधानी रांची में आज और अगले दो दिन यानि 9,10 सितंबर को इसका असर पड़ सकता हैं.

मनसा माई का प्रसाद बचाया पूरे परिवार की जान, सवालों के घेरे में आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार
सितम्बर 07, 2024 | 07 Sep 2024 | 7:21 AM

कहते हैं जाके राखे साइयां मार सके ना कोई बाल न बांका कर सके जो जग बैरी होय. जी हां यह कहावत सौ फीसद सही है. जिसका जिवंत उदाहरण दुमका के जामा प्रखंड अंतर्गत सरसाबाद पंचायत के दलदली गांव में देखने को मिला. घटना के बारे में बताया जाता है कि गांव के कालीचरण मंडल के ऊपर अगर माता मनसा की कृपा नहीं रहती तो पूरा परिवार घर में दब कर मर जाता.

चंदवा: सड़क दुर्घटना में एक की दर्दनाक मौत, दूसरा गंभीर
सितम्बर 07, 2024 | 07 Sep 2024 | 10:47 PM

सासंग-सेरक मसियातु पथ पर शनिवार की सुबह प्रखंड के बारी गांव के समीप सड़क दुर्घटना में बाइक सवार एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं इस घटना में एक नाबालिक गंभीर रूप से घायल है. जिसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चंदवा में प्राथमिक उपचार के बाद रिम्स रेफर कर दिया गया है. मृतक की पहचान बनहरदी गांव निवासी रमेश उरांव के पुत्र अभिषेक उरांव (19 वर्ष) के रूप में की गई है वही घायल प्रिरंजन उरांव (15 वर्ष) पिता जुगेश उरांव को रिम्स रेफर किया गया है.

उत्पाद सिपाही भर्ती में हो रही मौत के जिम्मेदार राज्य के मुख्यमंत्री और JMM की सरकार: दीपक प्रकाश
सितम्बर 07, 2024 | 07 Sep 2024 | 8:57 AM

झारखंड़ भाजपा के निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेतृत्व में चल रही सरकार को उत्पाद सिपाही भर्ती के दौरान हो रही मौत का जिम्मेदार ठहराया है. दीपक प्रकाश उत्पाद सिपाही दौड़ के दौरान बेहोश हो गयी रांची की आरती केरकेट्टा तथा पलामू के राज की इलाज के दौरान कल हुई मौत पर नाराजगी व्यक्त की और अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि राज्य की हेमंत सोरेन की सरकार राज्य में युवाओं और युवतियों के बीच नौकरी नहीं बल्कि मौत बांट रही है. राज्य के युवा हेमन्त सरकार से पिछले पांच साल से नौकरी मांगते मांगते थक गए और आज राज्य सरकार उन्हें नौकरी मांगने की सजा मौत दे रही है.

झारखंड के वकीलों के साथ सरकार कर रही धोखाधड़ी: भाजपा
सितम्बर 07, 2024 | 07 Sep 2024 | 9:09 AM

भाजपा विधि प्रकोष्ठ की एक आपात बैठक शनिवार को सिविल कोर्ट बार ऐसोशिएसन में हुई, जिसकी अध्यक्षता प्रदेश संयोजक सुधीर श्रीवास्तव ने किया. बैठक मे झारखंड राज्य सरकार द्वारा जी वकीलों को ठगने के लिए लॉलीपॉप दिखाया गया है उस पर विस्तार से चर्चा किये. सुधीर श्रीवास्तव ने बताया की वकीलों के लिए कुल राशि राज्य सरकार द्वारा 9 करोड़ का स्वीकृति दे दी गयी, जिसमें 6000 रुपया प्रति अधिवक्ता बतौर अनुदान झारखंड अधिवक्ता कल्याण निधि न्यासी समिति को सरकार देगी. अब सवाल यह उठता है कि झारखंड के कुल वकील 33000 से अधिक हैं और उक्त 9 करोड़ को 6000 प्रति अधिवक्ता के हिसाब से 15000 वकीलों में ही समाप्त हो जायेगा. इसका अर्थ यह हुआ कि आधा वकील राज्य सरकार का लाभ ले पाएंगे और आधा वकील इंतजार करेंगे.