झारखंडPosted at: अप्रैल 10, 2025 कुवैत में ट्रांसमिशन टावर गिरने से प्रवासी मजदूर की मौत, शव मंगवाने की परिजनों ने लगाई गुहार
न्यूज़11 भारत
धनबाद/डेस्क: धनबाद जिले के गोमो हरिहरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत खैराबेड़ा के युवक की कुवैत में बुधवार शाम को टावर से गिरने से मौत हो गयी. मौत के बाद परिजनों ने उनके अंतिम दर्शन के लिए सरकार से गुहार लगाई है.गोमो हरिहरपूर थाना क्षेत्र अंतर्गत चैता पंचायत के खैराबेड़ा निवासी जागेश्वर महतो का 26 वर्षीय पुत्र रंजीत कुमार महतो की कुवैत में काम के दौरान टावर से गिरने से मौत हो गयी. मौत की सूचना मिलते ही परिजनों पर दुख का पहाड़ टूट गया. मृतक रंजीत कुमार महतो में कल्पतरु पावर ट्रांसमिशन लिमिटेड कंपनी में काम करता था. वह घर का एकलौता कमाऊ व्यक्ति था. मृतक अपने पीछे पत्नी गीता देवी, बेटी सृष्टि कुमारी (6), सुरभी (4) और सौरभ कुमार (2)को छोड़ गया.