अनंत/न्यूज़11भारत
बेरमो/डेस्क: शुक्रवार को गोमिया प्रखंड कार्यालय में कैमरून से लौटे 11 प्रवासी मजदूरों को जॉब कार्ड और लेबर कार्ड का वितरण किया गया. इस अवसर पर बेरमो के अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीओ) मुकेश मछुआ मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे. उनके साथ प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) महादेव कुमार महतो और अंचल अधिकारी (सीओ) आफताब आलम भी मौजूद रहे. एसडीओ मुकेश मछुआ ने बताया कि प्रवासी मजदूरों को मनरेगा योजना के तहत स्थानीय स्तर पर रोजगार मुहैया कराया जाएगा. इसके अलावा उन्हें अन्य सरकारी योजनाओं से भी लाभान्वित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि यह पहल सरकार की योजनाओं को जमीन पर लागू करने का एक उदाहरण है, जिससे प्रवासी मजदूरों को अपने क्षेत्र में ही रोजगार मिल सके.
कार्यक्रम में प्रवासी मजदूरों के साथ श्रमिक मित्र मनोज सिंह भी उपस्थित थे. प्रवासी मजदूरों में राजेश कुमार महतो, महेश महतो, नेतलाल महतो, संतोष कुमार, रोहित महतो, बद्री प्रसाद, छोटन किस्कू, गणेश महतो और चंद्रदेव महतो शामिल थे.इस कार्यक्रम से प्रवासी मजदूरों ने राहत की सांस ली और अपने क्षेत्र में ही रोजगार मिलने की उम्मीद जताई.