न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: रांची के लालपुर इलाके में मिनी शराब फैक्ट्री का उद्भेदन हुआ है. बीच शहर में अवैध तरीके से विदेशी शराब बनाया जा रहा था. यहां महंगे शराब के बोतल में नकली शराब को भरा जा रहा था. इस मामले में उत्पाद विभाग की टीम ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार हुए आरोपियों के पास से भारी मात्रा में शराब को जब्त किया गया है. उत्पात विभाग की टीम ने 261 बोतल अवैध नकली विदेशी शराब, कॉर्क बोतल के 2200 पिस कैप, अलग अलग ब्रांड का लेबल सहित कई झारखंड सरकार के होलोग्राम को बरामद किया है.
बता दें कि उत्पाद विभाग की टीम ने लालपुर थाना क्षेत्र के एम मालिक रोड छापेमारी की और इस मिनी शराब फैक्ट्री का उद्भेदन किया. गिरफ्तार हुए आरोपियों का नाम शिव पूजन साहू, और रूपेश कुमार राय है. छापेमारी के दौरान उत्पाद विभाग के निरीक्षक उत्पाद संजय कुमार, अवर निरीक्षक उत्पाद दिलीप शर्म, प्रकाश सिंह,रूपेश कुमार अभिषेक कुमार,वर्षा कुमारी सहित कई अधिकारी मौजूद थे.