झारखंडPosted at: फरवरी 19, 2025 मंत्री हफ़ीजुल हसन का विवादास्पद बयान, कहा- महाकुंभ में हुई 25 से 30 हजार लोगों की मौत
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: महाकुंभ पर सियासत जारी है. अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हफ़ीजुल हसन ने विवादास्पद बयान देते हुए कहा है कि प्रयागराज महाकुंभ में 25 से 30 हजार लोगों की मौत हुई है. उन्होंने कहा कि मौत के आंकड़े को छुपाया गया है, जेसीबी से मलवा लाशों को ठिकाना लगाया गया है. महाकुंभ में पहुंचे हजारों की संख्या में गाड़ियों का कोई लेखा-जोखा नहीं है. वहीं नेता प्रतिपक्ष के सवाल पर भी कहा कि कोर्ट का निर्देश आया है कि जल्द से जल्द इसे नियुक्त किया जाए.