न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: अपने बयानों को लेकर अक्सर विवादों में रहने वाले स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखा है. जिसमें उन्होंने लिखा है कि अब वह मीडिया में कोई बयान नहीं देंगे. उनके ताजा वायरल वीडियो में कुछ ऐसा है, जिसको लेकर मुख्यमंत्री ने भी उनकी क्लास ली है और कहा है कि तुम अपने बयानों से अपना पांव कुल्हाड़ी पर मरते रहते हो.
मुख्यमंत्री की फटकार से आहत इरफान अंसारी ने सोशल मीडिया पर एक लंबा बयान जारी किया है जिसका अर्थ है कि अब वह मीडिया में कोई बयान नहीं देंगे. इरफान अंसारी सिर्फ अनर्गल बयान ही नहीं देते हैं, बल्कि हर छोटे-बड़े कार्यक्रम पर फेसबुक लाइव भी करते रहते हैं, जिसमें पीछे से गाना भी बजाया जाता है, जो काफी फूहड़ लगता है. अगर इरफान सचेत हो गए हैं तो यह अच्छी बात है. उन्हें सिर्फ अपने बयान कार्यक्रमों के संबंध में मीडिया को देना चाहिए, पॉलिटिकल बयानों से परहेज करना चाहिए.
अपने पोस्ट में डॉ इरफान अंसारी ने क्या लिखा