न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: आज झारखंड स्टेट स्पोर्ट्स प्रमोशन सोसाइटी (JSSPS) के संचालन, खेलगांव के आवश्यक जीर्णोद्धार और खेल विश्वविद्यालय की स्थापना को लेकर खेल मंत्री सुदिव्य कुमार की अध्यक्षता में CCL के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक (CMD) और विभागीय अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई. बैठक में मंत्री ने स्पष्ट किया कि खेलगांव न केवल झारखंड की शान है, बल्कि यह एक विश्वस्तरीय खेल अधोसंरचना है, जिसे सही स्थिति में बनाए रखना हमारी प्राथमिकता है. उन्होंने कहा, “हमारा प्रयास है कि झारखंड में नियमित रूप से राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताएं हों, और खेलगांव इसका केंद्र बने.”
मंत्री ने यह भी उल्लेख किया कि मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन की यह परिकल्पना रही है कि झारखंड में एक खेल विश्वविद्यालय स्थापित हो, जहां राज्य ही नहीं, देश और विदेश के छात्र खेल शिक्षा के विभिन्न विषयों में अध्ययन कर सकें. लेकिन इसकी शुरुआत में हो रही देरी चिंता का विषय है. उन्होंने CCL CMD से आग्रह किया कि कोल इंडिया लिमिटेड और CCL इस दिशा में सकारात्मक पहल करें, जिससे खेल विश्वविद्यालय का मार्ग प्रशस्त हो सके. बैठक में CCL के CMD ने आश्वस्त किया कि खेलगांव के जीर्णोद्धार हेतु कोल इंडिया के साथ आवश्यक संवाद कर शीघ्र ठोस कदम उठाए जाएंगे.