न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: एक 15 वर्षीय नाबालिग लड़के की टाटानगर स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 4 में ट्रैक्शन तार के चपेट में आने से मौत हो गई है. वह तार की चपेट में आने से बुरी तरह से झुलस गया. इस कारण से वहां कुछ देर के लिए लोगों के बीच अफरा-तफरी मच गई. आनन-फानन में RPF की टीम ने घायल किशोर को रेलवे अस्पताल पहुंचाया. यहां प्राथमिक उपचार के बाद MGM अस्पताल भेज दिया गया. जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है.
RPF जवानों ने तत्काल पहुंचाया अस्पताल
RPF थाना प्रभारी राकेश मोहन के मुताबिक़, उस किशोर को प्लेटफार्म नंबर 4 पर कुछ लोग खदेड़ रहे थे. ऐसे में खुदको बचाने के लिए वह प्लेटफार्म नंबर 3 और 4 के बीच खड़े मालगाड़ी पर चढ़ गया. ऐसे में इस दौरान वह ट्रैक्शन तार से निकलने वाले हाई वोल्टेज करंट के चपेट में आकर झुलस गया. इस घटना के बाद स्टेशन में मौजूद यारियों के बीच अफरा-तफरी मच गई. कुछ यात्रियों के वहां भीड़ भी जुट गई. ऐसे में मौके पर तुरंत RPF जवान पहुंचे. और घायल किशोर को मालगाड़ी के डिब्बे से उतार कर अस्पताल ले गए.
किशोर को थी डेन्ड्राइट के नशे की लत
थाना प्रभारी ने आगे बताया कि घायल किशोर उलीडीह क्षेत्र का रहने वाला है. वह नशे का आदि है. उसके पास से ‘डेन्ड्राइट गम’ भी बरामद हुआ है जो नशे के लिए उपयोग किया जाता है. यह संभवता जताई जा रही है कि वह किसिस यात्री का सामान लेकर भाग रहा था और उसे लोग खदेड़ रहे थे. ऐसे में वह लोगों से बचने के लिए मालगाड़ी पर चढ़ गया, इसके बाद वह वोल्टेज करंट की चपेट में आकर घायल हो गया.