न्यूज 11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड हाइकोर्ट के आदेश के आलोक में रांची उपायुक्त ने निर्देश जारी किया हैं. रामनवमी जुलूस के दौरान विद्युत आपूर्ति नहीं बाधित की जाएगी. इस कारण जुलूस के झंडे, झांकी , वाहनों पर रखे साउंड सिस्टम की अधिकतम ऊंचाई 4 मीटर तक ही सीमित करने का निर्देश दिया हैं.
इंडियन इलेक्ट्रिसिटी रूल्स के अनुसार, बिजली आपूर्ति के लिए 11 kv लाइन संरचनाओं में बिजली के तारों की ऊंचाई जमीन से 4.6 मीटर होती है. दुर्घटना या नहीं से बचाव को लेकर निर्देश जारी किया गया.