न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: बिहार के सहरसा में चलती कार में एक नाबालिग लड़की के साथ सामूहिक बलात्कार किया गया. 14 वर्षीय नाबालिग लड़की से सामूहिक दुष्कर्म की यह घटना पिछले रविवार को हुई थी, लेकिन यह मामला सोमवार को प्रकाश में आया है. इस घटना में जो तथ्य सामने आए हैं, वह काफी चौंकाने वाले हैं, क्योंकि यह घटना दिनदहाड़े हुई और जब लड़की चिल्लाई तो आरोपियों ने कार में तेज आवाज में संगीत बजाया, ताकि पीड़िता की आवाज बाहर न जा सके. पीड़िता के बयान के आधार पर पुलिस जांच में जुट गई है.
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि 14 सितंबर को लड़की बकरी चरा रही थी और उसी समय एक कार में सवार तीन युवक जा रहे थे. लड़की को देखकर उन्होंने अपनी कार रोकी और लड़की को कार के पास बुलाया। लड़की जब कार के पास पहुंची तो कार में सवार तीनों युवकों ने बंदूक की नोक पर लड़की को जबरन कार में बैठा लिया.इसके बाद चलती कार उसे बनगांव थाना क्षेत्र के बरियाही बाजार की ओर ले गए और चलती कार में एक-एक कर दो युवकों ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. लड़की ने शोर मचाया तो कार का म्यूजिक तेज कर दिया गया. इस मामले के सामने आने के बाद सहरसा में दहशत का माहौल है.
यह मामला पुलिस तक पहुंच गया है लेकिन आरोपी की अभी तक गिरफ्तारी नहीं हुई है. हालांकि बताया जा रहा है कि सदर थाने की पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ जारी है. वहीं इस घटना को लेकर सहरसा पुलिस पर भी सवाल उठ रहे हैं। हालांकि सहरसा पुलिस का दावा है कि आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा और पीड़ित लड़की और उसके परिवार को न्याय दिलाया जाएगा.