न्यूज11 भारत
केरेडारी/डेस्क: प्रखण्ड कार्यालय परिषर में विधायक मद से बने प्रेस क्लब के भवन का उद्घाटन गुरुवार को बड़कागांव विधायक अम्बा प्रसाद ने फ़ीता काट कर व नारियल फोड़कर किया. इस अवसर पर इस भवन में वैदिक मंत्रोचार के साथ पूजा अर्चना भी किया गया. उद्घाटन के बाद लोगों को संबोधित करते हुए अम्बा प्रसाद ने कहा की मैं क्षेत्र के लोगों की सेवा के लिए हर समय समर्पित हूँ. केरेडारी के पत्रकारों के द्वारा लंबे समय से सामुदायिक भवन की मांग की जा रही थी और अब ये भवन बन कर तैयार हुआ है. पूजन के बाद क्षेत्र के कई प्रशासनिक पदाधिकारियों,जनप्रतिनिधियों व सैकड़ों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया.
मौके पर प्रमुख सुनीता देवी,उपप्रमुख अमेरिका महतो,विधायक प्रतिनिधि सुरेश साव,थाना प्रभारी अजित कुमार,पूर्व मुखिया तापेश्वर साव,प्रेस क्लब अध्यक्ष मनोज वर्मा,कांग्रेस प्रखण्ड अध्यक्ष रविन्द्र गुप्ता,आजसू प्रखण्ड अध्यक्ष बैजनाथ महतो, भाजपा नेता असेश्वर यादव अमित गुप्त समाजसेवी गुरूदयाल साव,सुनील साव, बसंत साव शत्रुघ्न साव,पत्रकारों में मुकेश कुमार,अरुण यादव, अवधेश यादव सुमंत साहा,यादव,इंद्रजीत गिरी,अशोक बंटी राज,रवि कुमार मिश्रा,अमित माली,सुरेश मिश्रा,रवि सोनी,अशोक राणा,ज्ञान पासवान,सनोज कुमार,अजय तिवारी,गणेश राम,मिथलेस कुमार,बरुण पासवान,पवन कुमार समेत कई लोग मौजूद थे.