Friday, Oct 25 2024 | Time 02:53 Hrs(IST)
झारखंड


विधायक अंबा प्रसाद ने पेश किया रिपोर्ट कार्ड, कहा- विकास कार्यों ने बदली क्षेत्र की तस्वीर

विधायक अंबा प्रसाद ने पेश किया रिपोर्ट कार्ड, कहा- विकास कार्यों ने बदली क्षेत्र की तस्वीर

प्रशांत शर्मा/न्यूज़11 भारत


हजारीबाग/डेस्क: बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में दावा किया कि उनके क्षेत्र की तस्वीर विकास कार्यों से बदल गई है. उन्होंने सरकार के पांच साल के कार्यकाल में हुए कार्यों का उल्लेख करते हुए कहा कि उनके क्षेत्र में एक हजार करोड़ रुपये से अधिक खर्च कर सड़कों का निर्माण किया गया है. उन्होंने बताया कि उन्होंने कई विद्यालयों को अपग्रेड कराया, हरली में डिग्री कॉलेज और केरेडारी में स्टेडियम की नींव रखी. इसके अलावा, उन्होंने एनटीपीसी से पांच लाख मुआवजा बढ़वाने, विस्थापन आयोग के गठन के लिए लगातार प्रयास, पतरातू में रेलवे ओवरब्रिज के लिए कैबिनेट से पास कराने और बिजली समस्या के समाधान के लिए पावर ग्रिड की स्थापना की बात भी की. 

 

अंबा प्रसाद ने बताया कि बुढ़वा महादेव को पर्यटक स्थल बनाने का काम किया गया है और हर पंचायत में 15 चापानल लगवाए गए हैं. कोरोना काल में उन्होंने अपने खर्च पर बड़कागांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 50 बेड का कोरोना सेंटर बनाया. उन्होंने कहा कि वे गली-गली में सड़कों का निर्माण कराएंगे ताकि लोगों को धूल-मिट्टी की परेशानी न हो. उन्होंने बड़कागांव और पतरातू को अनुमंडल बनाने की प्रक्रिया भी पूरी की है और बड़का गांव में जाम की समस्या के समाधान के लिए बाईपास सड़क का निर्माण जल्द ही शुरू होने वाला है. 

 

प्रश्नों के उत्तर में उन्होंने कहा कि जिन कार्यों का शिलान्यास हुआ है, वे अवश्य पूरे होंगे. विस्थापन और कट ऑफ डेट के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि स्थानीय सांसद की पहल से केंद्र के मामलों का समाधान हो सकता है. उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि वे केवल आर्केस्ट्रा का उद्घाटन करते हैं और कोरोनाकाल में भी नजर नहीं आए. अंबा प्रसाद ने कहा कि वह हमेशा क्षेत्र में सक्रिय रहती हैं, जबकि वर्तमान उम्मीदवार का परिवार विपत्ति के समय किसी को नहीं जानता. उन्होंने जनता से अपील की कि वे गुमराह न हों और कहा कि यदि उन्हें फिर से मौका मिला, तो वह बड़कागांव को विकास के मामले में अव्वल बनाएंगी.
अधिक खबरें
हुसैनाबाद से राजद प्रत्याशी संजय कुमार सिंह यादव ने किया नामांकन
अक्तूबर 24, 2024 | 24 Oct 2024 | 11:02 PM

हुसैनाबाद हरिहरगंज 79 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से महागठबंधन से राष्ट्रीय जनता दल के उमीदवार पूर्व विधायक संजय कुमार सिंह यादव ने अपना नामांकन दाखिल किया, इससे पूर्व उन्होंने अपने घर से हजारों हजार की संख्या में झामुमो कांग्रेस व राजद के कार्यकर्ताओं के साथ नगर भ्रमण किया एवं जनता को अभिवादन किया शहर में चौक चौराहों पर महापुरुषों के प्रतिमाओं पर माल्यर्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया, उनके नामांकन में अपार भीड़ दिखने को मिला शहर में हर तरफ राजद समर्थक ढोल नगाड़ा बाजा गाजा के साथ उत्साहित होकर नारे लगाते दिखे. उनके नामांकन में भीड़ से शहर यातायात व्यवस्था घण्टों प्रभावित रहा चारो तरफ गाड़ियों व समर्थकों के जनसैलाब से जाम देखने को मिला.

नक्सल विरोधी अभियान में पलामू पुलिस को मिली बड़ी सफलता, सर्च ऑपरेशन में नक्सल सामग्री बरामद
अक्तूबर 24, 2024 | 24 Oct 2024 | 10:49 PM

महानिदेशक एवं पुलिस महानिरीक्षक, झारखंड, रांची के निर्देशानुसार आगामी विधानसभा चुनाव 2024 को देखते हुए नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में अभियान निरंतर चलाया जा रहा है. इसी सिलसिले में पलामू जिले की पुलिस अधीक्षक महोदया को गुप्त सूचना मिली कि प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन TSPC (तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी) का शीर्ष स्तर का इनामी नक्सली शशिकांत (10 लाख का इनाम) अपने सहयोगियों 2. नगीना, 3. गौतम, 4. जितेंद्र, 5. शंभू, 6. मुखदेव के साथ छतरपुर थाना अंतर्गत भीखही, पलवा, शाही और तुरीदाग के जंगलों में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहा है.

जगन्नाथपुर थाना प्रभारी पर 5 दिनों तक गैरकानूनी हिरासत का आरोप, डीजीपी से शिकायत
अक्तूबर 24, 2024 | 24 Oct 2024 | 10:44 PM

अमन कुमार चौधरी नामक एक व्यक्ति ने डीजीपी के पास शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें उसने बताया कि जगन्नाथपुर थाना प्रभारी अशोक प्रसाद और एएसआई ने उसे गैरकानूनी तरीके से पांच दिनों तक हिरासत में रखा. अमन चौधरी के अनुसार, थाना प्रभारी ने उसे सादे कागजातों पर दस्तखत करने के लिए मजबूर किया. यह कार्रवाई कशिश कुमारी के पिता सरोज कुमार की गलत शिकायत के आधार पर की गई, जो कि अमन की दोस्त हैं.

सिसई विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी डॉ अरुण उरांव ने गुमला में किया नामांकन
अक्तूबर 24, 2024 | 24 Oct 2024 | 10:25 PM

सिसई विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी डॉ अरुण उरांव ने गुमला में अपना नामांकन किया.भरनो और सिसई के विभिन्न मंदिरों माथा टेक कर आशीर्वाद लेकर गुमला के लिए निकले. बता दें कि डॉ अरुण उरांव भरनो प्रखंड के दतिया बसाईर टोली गांव के रहने वाले हैं और बाबा बंदी उरांव के सुपुत्र और बाबा कार्तिक उरांव के दामाद हैं.

भाजपा ने चुनाव आयोग को सौंपा ज्ञापन, मिथिलेश ठाकुर का नामांकन रद्द करने की मांग
अक्तूबर 24, 2024 | 24 Oct 2024 | 10:14 PM

भाजपा ने झामुमो के उम्मीदवार मिथिलेश ठाकुर का नामांकन रद्द करने की मांग की है. पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने सुधीर श्रीवास्तव के नेतृत्व में चुनाव आयोग से मुलाकात की और मुख्य चुनाव पदाधिकारी रवि कुमार से इस संबंध में अनुरोध किया.