प्राथमिकता के साथ पूरा किया जा रहा मझगांव विधानसभा में विकास योजना का काम: निरल पूर्ति
रोहन निषाद/न्यूज़ 11 भारत
मझगांव विस/डेस्क: कब्रिस्तान का सौंदर्यकरण और सेड निर्माण से जनाजा का नमाज पढ़ने आने वाले लोगों को काफी सुविधा मिल जाएगी. यह बातें कल्याण विभाग की ओर से निर्मित मझगांव प्रखंड के खड़पोस पंचायत के मुस्लिम कब्रिस्तान का सौंदर्यकरण और सेड निर्माण कार्य का उद्घाटन करते हुए मझगांव विधानसभा के लोकप्रिय विधायक माननीय निरल पूर्ति ने कहा. विधायक ने कहा कि मुस्लिम समाज के लोग काफी सालों से कब्रिस्तान सौंदर्यकरण और उसके अंदर सेड निर्माण की मांग कर रहे थे. इसी को देखते हुए कल्याण विभाग से इसका निर्माण कराया गया. जिससे कब्रिस्तान में दफन करने आने वाले लोगों को आराम मिल जाएगा. धूप बरसात में मैययत रखने की जगह नहीं थी, सेड निर्माण हो जाने से हर मौसम में मैययत को रखकर आराम से जनाजा की नमाज लोग अदा कर सकते हैं.

कब्रिस्तान से सभी की यादें जुड़ी होती है, क्योंकि हमारे बाप, दादा और खानदान के लोग इसी मिट्टी के नीचे दफन किए हुए होते हैं. कई बार बहुत झाड़ी आदि हो जाने से कब्रिस्तान आने में लोगों को दिक्कत होती है, लेकिन सौंदर्यकरण से यहां आकर अपने पूर्वजों को हम याद कर दुआ खेर कर सकते हैं. विधायक ने कहा कि मझगांव विधानसभा क्षेत्र के सभी धर्म, समुदाय के लोगों का कब्रिस्तान, देशाउली, जाहेरस्थान आदि जगहों का घेराबंदी और सौंदर्यकरण का काम किया जा रहा है. इसे कल्याण विभाग की ओर से पूरा किया जाता है. जहां भी जरूरत है उसकी प्राथमिकता के साथ विभाग को निर्देश देकर उसको पूरा तैयार कराया जा रहा है.

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की सोच है कि संस्कृति, संस्कार की रक्षा और सभी को समान अधिकार मिले. इसी सोच के साथ विकास के काम पूरे मझगांव विधानसभा के साथ-साथ झारखंड में किया जा रहा है. इस उद्घाटन के मौके पर भी कई लोगों ने अन्य समस्या से अवगत कराया है. उन समस्या को ध्यान में रखते हुए जरूरी चीजों को प्राथमिकता के साथ पूरा कराया जाएगा. इस मौके पर विकास बोदरा, प्रताप चातार, जावेद राजा, अजीजुल हक़, मो. नसीम, सिराजुल, इमरान, आब्दीन, मो. मासूम, मो. रेहान, लाला, तबरेज, समीउल, शाहबाज, हीरालाल कालिंदी समेत अन्य लोग मौजूद थे.