न्यूज 11 भारत
रांची/डेस्क: आज 06 अप्रैल 2025 को जराईकेला थाना के वनग्राम बाबुडेरा के आस-पास जंगली क्षेत्र में सुरक्षा बलों ने एक बड़ी सफलता हासिल की. नक्सलियों द्वारा सुरक्षा बलों को निशाना बनाने के लिए पूर्व में लगाए गए 1 IED (Improvised Explosive Device) को बरामद किया गया. बम निरोधक दस्ता के माध्यम से इसे सुरक्षित तरीके से नष्ट कर दिया गया. इसके साथ ही, सुरक्षा बलों ने तीन नक्सल बंकर/डम्प भी ध्वस्त किए, जिनसे विभिन्न दैनिक उपयोग की सामग्रियों और अन्य सामग्री का जखीरा बरामद किया गया.
इस अभियान में सुरक्षा बलों ने नक्सलियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है, जिससे इलाके में आतंक फैलाने वाले तत्वों को मजबूत संदेश दिया गया है. सुरक्षा बलों का कहना है कि इस प्रकार के अभियान जारी रहेंगे, ताकि क्षेत्र में नक्सल गतिविधियों पर काबू पाया जा सके और आम नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके.