न्यूज 11 भारत
रांची/डेस्क: चाईबासा में एक बार फिर नक्सलियों के मंसूबे नाकाम हो गयी हैं. नक्सलियों के सफाई के लिए चलाए जा रहे सर्च अभियान में प्रत्येक सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली हैं. पहाड़ी से सुरक्षा बल तीन नक्सली बंकर समेत बड़ी संख्या में नक्सल सामग्री बरामद करने में सफलता हासिल की हैं. सरायकेला थाना क्षेत्र के वनग्राम बाबुडेरा के आसपास के जंगली पहाड़ी क्षेत्र में सुरक्षा बलों को टारगेट करने के उद्देश्य से नक्सलियों के लगाए 5 किलो IED बम को बरामद किया गया है. जिसके बाद बम निरोधक दस्ता के सहायता से उसे डिफ्यूज कर दिया गया हैं.
बता दें कि बंकर से इलेक्ट्रिक डेटोनेटर, पेट्रोल बैंनर नक्सली वर्दी पोस्टर नक्सली दस्तावेज लोहे की कील मैनुअल हेड ड्रिल रेडिया बोल्ड कटर समेत कई सामान बरामद किए गए हैं. वहीं, सुरक्षा बलों ने नक्सलियों के 16 बंकरों का भी पता लगाया, जहां करीब 45-50 लोगों के ठहरने की व्यवस्था थी. इन बंकरों को ध्वस्त कर दिया गया.