गौरव पाल/न्यूज11 भारत
बहरागोड़ा/डेस्क: बहरागोड़ा प्रखंड अंतर्गत मानस मुड़िया गांव में विधायक समीर महंती के अनुशंसा से स्वीकृत हुए विवाह मंडप का फीता काट विधिवत उद्घाटन किया गया. इस अवसर पर विधायक समीर ने कहा कि मैंने चुनाव के पूर्व वादा किया था कि मानस मुड़िया जैसा एक बड़ा गांव में चुनाव जीतने से एक बड़ा विवाह मंडप का निर्माण कराएंगे. आज मानुष मुड़िया में विवाह मंडप बनकर तैयार है. ग्रामीणों ने विधायक को इस कार्य के लिए आभार जताया. मौके पर प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष असित मिश्रा, प्रमुख सुषमा सोरेन, उप प्रमुख मुन्ना होता,अर्भेंदु दास,कुंवर चंद्र घटबारी,देवदास घटबारी,शंशाकर शेखर बारीक,निशित कुमार बंद,शांति पद साधु,राजा भोल, बिनानद महापात्र,रासबिहारी साव,सुमित माईती,बीस सूत्री उपाध्यक्ष सुरेंद्र नाथ हंसदा,मार्शल बास्के,उप मुखिया भाबानी भोल, कालापाथर मुखिया शिव चरण हांसदा, गोपन परिहारी,पंचायत समिति सुब्रा महापात्र,बबलू गिरी,राजीव गिरी, नरेश मंडल, जयदेव दास,पंकज भोल,बापी बंद,अनूप दास,तारक घटबारी,पीकू दास,नंदलाल गिरी,बिनंद पातर,लालू हांसदा, मिथुन कर, शुभम दास आदि उपस्थित थे.
ये भी पढे: महाराष्ट्र में 12वीं की छात्रा के साथ कॉलेज के वॉचमैन ने की छेड़छाड़, आरोपी गिरफ्तार