संदीप बरनवाल/न्यूज़11 भारत
गावां/डेस्क: पूर्व मुख्यमंत्री सह क्षेत्र के विधायक बाबुलाल मरांडी ने शनिवार को गावां प्रखंड के कई गांवों का दौरा किया. इस क्रम में वे पिहरा के प्रशासनिक पदाधिकारी की बीते दिनों रांची में डेंगू से हुई मौत के बाद उनके घर पिहरा पहुंचे व परिजनों से मिलकर उन्हें ढाढ़स बंधाया व हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया.
ज्ञात हो कि पिहरा निवासी दीपू कुमार बरनवाल रांची सचिवालय में जॉइंट सेक्रेटरी के पद पर कार्यरत थे. उनकी डेंगू से आकस्मिक मौत विगत दिनों हो गई थी. उन्होंने कहा कि वे पीड़ित परिवार के साथ है. उन्होंने जमडार, अमझर, बादीडीह, कुरवातरी आदि गांवों का दौरा कर लोगो से मिले व गांव के समस्याओं के बाबत बात की.
ग्रामीणों को आश्वस्त करते हुए उन्होंने कहा कि क्षेत्र के मूलभूत समस्याओं को हर सँभव मुहैया कराने का प्रयास करेंगे. उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं से सदयस्ता अभियान में बढ़चढ़ कर भाग लेने की अपील की. मौके चंद्रशेखर आजाद, आनन्दी यादव, मुन्ना सिंह, श्रीराम यादव, राजकुमार सिंह, मनोज सिंह, योगेंद्र प्रसाद, राजेन्द्र लाल, सोनू कुमार, बबलू साहा समेत कई कार्यकर्ता मौजूद थे.