बसंत कुमार साहू/न्यूज़11 भारत
सरायकेला/डेस्क: नीमडीह प्रखंड क्षेत्र के चिंगड़ा पारकीडीह में दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसका प्रथम दिन शनिवार को विधायक सविता महतो शामिल हुए. इस दौरान विधायक नें खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर हौसला ऑफजाई किया. इस दौरान विधायक नें कहा ग्रामीण क्षेत्र में इस तरह के आयोजन से खिलाड़ियों का मनोबल ऊंचा होता है. उन्होंने खिलाड़ियों का उज्जवल भविष्य का कामना किया. इस अवसर पर झामुमो केंद्रीय सदस्य काबलु महतो, लोचन मार्डी, प्रकाश मार्डी, सचिन गोप, सुनील मार्डी, भोलानाथ बेसरा, सिक्षीत मांझी, मंगल हांसदा, बनमाली कुम्हार एवं कमेटी के सदस्य उपस्थित थे.