न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले के डलहौजी से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां मोबाइल फोन के ब्लास्ट ने एक 20 साल की युवती की जान ले ली. यह मामला सूबे में मोबाइल ब्लास्ट से होने वाली मौत का पहला मामला है और इसने सभी को चौंका दिया हैं. घटना 10 दिसंबर की है, जब युवती किरण ने अपने मोबाइल को चार्जिंग पर लगाया और फोन पर बात कर रही थी. अचानक फोन में ऐसा धमाका हुआ कि उसकी पूरी दुनिया हिल गई.
डलहौजी के सलूणी के बिचूणी गांव की रहने वाली 20 साल की युवती किरण अपने कमरे में फोन पर किसी से बात कर रही थी, तभी अचानक फोन बम की तरह फट गया. धमाके की आवाज सुनकर उसकी मां चंचल तत्काल ऊपर पहुंची और देखा कि उनकी बेटी बुरी तरह घायल हो चुकी थी. युवती के कान के पास गंभीर चोट आई थी और खून बह रहा था. परिवार के लोग घबराए हुए थे और आनन-फानन में किरण को सलूणी के प्राइमरी हेल्थ सेंटर पहुंचाया, जहां से उसे चंबा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया. फिर उसे कांगड़ा के टांडा मेडिकल कॉलेज भेजा गया.
7 दिन तक मौत से संघर्ष
टांडा मेडिकल कॉलेज में युवती का इलाज चला लेकिन 7 दिन तक जीवन और मौत के बीच संघर्ष करने के बाद रविवार को किरण ने दम तोड़ दिया. यह अभी तक साफ नहीं हो पाया है कि किरण का मोबाइल किस कंपनी का था और फोन में यह खराबी कैसे आई.