प्रशांत शर्मा/न्यूज़11 भारत
हजारीबाग/डेस्क: कटकमसांडी पुलिस ने मूक बधिर महिला के साथ छेड़खानी के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. थाना प्रभारी राजवल्लभ कुमार ने बताया कि दोनों गिरफ्तार आरोपियों में एक नाबालिग हैं. दोनों को अलग-अलग जगहों पर भेजा गया हैं.
यह घटना कटकमसांडी थाना क्षेत्र के कंडसार गांव की है, जहां गांव के दो लोगों ने एक मूक बधिर महिला के साथ छेड़खानी और दुष्कर्म का प्रयास किया. इस दौरान उसे जान से मारने की धमकी भी दी गई. घटना मंगलवार की देर रात की हैं. पीड़िता की मां ने कटकमसांडी थाना में केस दर्ज कराया हैं. उन्होंने बताया कि मूक बधिर महिला गांव के मंटू सिंह के घर से मजदूरी का पैसा लेकर वापस घर आ रही थी.
इसी दौरान गोर्वधन महतो के घर से कुछ दूर आगे सुनसान रास्ते पर गांव के विशाल प्रजापति और मनीष प्रजापति ने अचानक उसका मुंह बंद कर उसे घसीटते हुए खेत की ओर ले जाने की कोशिश की. महिला की चीख-पुकार सुनकर गांव के लोग वहां इकट्ठा हो गए और मूक बधिर महिला को बचाया.
ग्रामीणों ने घटना स्थल से एक मोटर साइकिल जब्त कर पुलिस को सौंप दी.