अमित दत्ता/न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: अनुमंडल क्षेत्र के तमाड़ प्रखंड कार्यालय से करीब 15 किलोमीटर दूर स्थित प्राचीन हाराडीह मंदिर में नवरात्र के नवमी तिथि पर श्रद्धालुओं ने मां महामाया की विशेष पूजा-अर्चना की. मां दुर्गा के इस स्वरूप के दर्शन के लिए अहले सुबह से ही दूर-दराज से भक्तों का मंदिर परिसर में पहुंचना शुरू हो गया था.
मंदिर के पुजारी अनिरुद्ध चक्रवर्ती ने बताया कि नवमी के अवसर पर विशेष अनुष्ठान का आयोजन किया गया है. श्रद्धालु मां महामाया के समक्ष अपनी मनोकामनाएं व्यक्त कर रहे हैं और उनके आशीर्वाद की कामना कर रहे हैं. मंदिर में पूरे विधि-विधान से मां की आरती, भोग अर्पण और हवन जैसे धार्मिक अनुष्ठान संपन्न किए गए.
भक्तों ने मां को भोग अर्पित करने के बाद प्रसाद वितरण में भी भाग लिया. पूरे मंदिर परिसर में भक्तिमय वातावरण बना रहा. मां महामाया के जयकारों से वातावरण गूंज उठा. स्थानीय लोगों के अनुसार, हाराडीह मंदिर का ऐतिहासिक महत्व है और नवरात्र के अवसर पर यहां हर वर्ष बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं.
मंदिर समिति द्वारा भक्तों के लिए पेयजल और प्रसाद वितरण की विशेष व्यवस्था भी की गई थी. सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर स्थानीय प्रशासन द्वारा अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई थी, जिससे भक्तगण शांतिपूर्वक और सुरक्षित तरीके से पूजा कर सकें.
