न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: बेंगलुरु के बाहरी इलाके से हैरान कर देने वाली घटना सामने आई हैं. जहां एक बच्ची ने 20वीं मंजिल से कूदकर अपनी जान दे दी. महज एक छोटी-सी बात पर बच्ची ने मौत को गले लगाना ज्यादा सही समझा.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, बेंगलुरु के बाहरी इलाके में कडुगोडी पुलिस स्टेशन की सीमा में एक 15 साल की नाबालिग लड़की ने अपने बिल्डिंग के 20वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली. मृत बच्ची की पहचान अवंतिका चौरसिया के रूप में हुई हैं. वह 10वीं कक्षा की छात्रा थी. पूरा परिवार मध्य प्रदेश का रहने वाला था. उसके पिता इंजीनियर और मां हाउसवाइफ हैं. बच्ची एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ती थी और एक टेस्ट में उसे कम मार्क्स आये थे. इसी बीच उसकी परीक्षा 15 फरवरी से शुरू होने वाली थी और वह फोन के साथ समय बिताते हुए पाई गई. जिसके बाद उसकी मां ने उसे डांटते हुए फोन ज्यादा चलाने से मना किया और पढ़ाई पर ध्यान देने को कहा. जिससे नाराज होकर लड़की ने बिल्डिंग के 20वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली.
घटना के बाद कडुगोडी पुलिस मौके पर पहुंची और इस घटना की जानकारी में जुटी रही. फिलहाल माता-पिता की ओर से आधिकारिक बयान दर्ज होना बचा हुआ है और साथ ही मामले की और भी जानकारी सामने आनी बाकी हैं.