न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: पूरी दुनिया में मां और बेटे के रिश्ते को बहुत पवित्र और प्यारा माना जाता है. एक बेटा अपनी मां से और मां अपने बेटे से निस्वार्थ भाव से प्यार करता है. दोनों अपनी जान से ज्यादा दूसरे को जान की फ़िक्र करते है. लेकिन एक ऐसी दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है. इस घटना के बारे में सुनने के बाद आपके होश उड़ जाएंगे. एक मां ने अपने बेटे की हत्या कर उसके 5 टुकड़े कर दिए. जी हां आपने सही सुना. आइए आपको इस घटना के बारे में पूरी जानकारी देते है और बताते है कि इस मां ने अपने बेटे की हत्या क्यों की.
क्या है मामला?
यह मामला आंध्र प्रदेश के प्रकाशम जिले का है. यहां एक 57 साल की महिला ने अपने बेटे की हत्या कर दी. उस महिला ने अपने बेटे के लगातार अश्लील हरकतों और दुर्व्यवहार से परेशान होकर उसकी हत्या कर दी. हत्या कर देने के बाद उस महिला ने अपने रिश्तेदारों से मदद ली और अपने बेटे के शव के 5 टुकड़े कर दिए. इसके बाद उसने शव के टुकड़ों को तीन बोरियों में भर दिया. इसके बाद उसे नकलागंडी नहर में फेंक दिया.
पुलिस ने बताया कि उस महिला का नाम लक्ष्मी देवी है. उसने अपने 35 वर्षीय बेटे के. श्याम प्रसाद की हत्या कर दी. महिला में हत्या की इस घटना को 13 फरवरी को अंजाम दिया. आपको बता दें कि मृत श्याम प्रसाद एक क्लीनर था और उसकी शादी नहीं हुई थी.उसका व्यवहार काफी बेहद आपत्तिजनक और विकृत था. आपको यह बात जानकार हैरानी होगी कि वह अपनी मां और परिजनों के साथ अमर्यादित और अश्लील व्यवहार करता था.
यहीं नहीं उसमे हैदराबाद, खम्मम और बेंगलुरु में भी अपनी मौसियों और परिजनों के साथ बदतमीजी की थी. यहीं नहीं पुलिस ने बताया कि उसने नरसरावपेटा और हैदराबाद में अपनी मौसियों के साथ अश्लील हरकत करने की भी कोशिश की थी. उसकी इसी हरकत से परेशान होकर उसकी मां लक्षी में उसे मौत के घाट उतारने की योजना बने. इसके बाद अपने रिश्तेदारों की मदद से उसने अपने बेटे को मौत के घाट उतार दिया.
कैसे हुई हत्या?
पुलिस के अनुसार, उसकी हत्या कुल्हाड़ी या किसी तेज धारदार हथियार के इस्तेमाल से किया गया. इसके बाद शव को ठिकाने लगाने के लिए उसे 5 टुकड़ों में काद दिया गया. इसके बाद शव के टुकड़ों को तीन बोरियो में भर दिया गया. इसके शव को प्रकाशम जिले के कुंबम गांव स्थित नकलागंडी नहर में फेंक दिया गया. धाव को ठिकाने लगाने के बाद लक्ष्मी और उसके रिश्तेदार फरार हो गए. ऐसे में पुलिस ने भारतीय दंड संहिता (BNS) की धारा 103(1) (हत्या) और 238 (अवैध रूप से शव को ठिकाने लगाना) के तहर लक्ष्मी और उसके रिश्तेदारों के खिलाफ मामला दर्ज करवा लिया गया है. इसके बाद पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है.