आर्यन श्रीवास्तव/न्यूज़11 भारत
कोडरमा/डेस्क: धनबाद मंडल के कोडरमा गया रेलखंड के मध्य पहाड़पुर स्टेशन एवं बंसीनाला के मध्य किलोमीटर संख्या 441/11 के पास ट्रेन नंबर 12801 पुरी- नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस से एक बाइक सं BR 02 AW 4402 डैश हो गया था. जिससे मौके पर उक्त गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बच गई थी तथा चालक क्षतिग्रस्त मोटरसाइकिल के साथ फरार होने में सफल हो गया था. इस संबंध में रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट कोडरमा पर कांड सं 2321/2024 dt 22.09.2024 u/s 153, 174(b),147 रेल अधिनियम पंजीकृत किया गया था.
मामले की जांच उपनिरीक्षक जितेंद्र कुमार द्वारा की जा रही थी. मौके पर बनाई गई वीडियोग्राफी से प्राप्त जानकारी अनुसार उपरोक्त बाइक के मालिक घर से फरार चल रहा था. उपरोक्त वाहन के मालिक सह चालक मुकेश कुमार उम्र करीब 24 वर्ष पिता गंगा चौधरी निवासी ग्राम शीला थाना फतेहपुर जिला गया को गिरफ्तार किया गया. जिसे आज माननीय न्यायालय रेलवे गया महोदय के समक्ष प्रस्तुत किया गया है, जहां से ज्यूडिशल कस्टडी में गया जेल भेज दिया गया हैं. आरपीएफ इंस्पेक्टर दीपक कुमार ने बताया कि उक्त रेलखंड में लगातार गाड़ियों का परिचालन होता रहता हैं. आमजनों से अपील है कि ट्रैक को पार न करें वर्ना दुर्घटना हो सकती है, ऐसे लोगों को चिन्हित कर कार्यवाही अमल में लाई जाएगी.