न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: मुंबई क्राइम ब्रांच ने घाटकोपर होर्डिंग हादसे के मुख्य आरोपी भवेश भिंडे को उदयपुर से गिरफ्तार कर लिया है. 7 अलग-अलग राज्यों में 9 टीमें उसकी तलाश कर रही थी. बता दें कि मेसर्स ईगो मीडिया प्राइवेट लिमिटेड का मालिक भवेश भिंडे है. भिंडे एक होटल में छिपा हुआ था.
बता दें कि सोमवार को धूल भरी आंधी के बाद घाटकोपर में 250 टन का होर्डिंग गिर गया था. जिसमे अब तक 16 लोगों की मौत हो चुकी है और 74 लोग घायल बताए जा रहे है. वहीं मृतकों की संख्या अभी और बढ़ सकती है क्योंकि सर्च एवं रेस्क्यू ऑपरेशन अब भी जारी है.
वहीं भिंडे की तलाश में साइबर पुलिस भी जुटी हुई थी. भिंडे का फोन बंद होने से पहले उसका लोकेशन लोनावाला था. समिति द्वारा पूर्व जीआरपी कमिश्नर और आईपीएस अधिकारी कैसर खालिद से पूछताछ किए जाने की संभावना है, ताकि गिरे हुए होर्डिंग को लगाने के लिए टेंडर देने में उसकी भूमिका को समझा जा सके. इसके साथ ही BMC ने घाटकोपर हादसे के बाद नए होर्डिंग्स की अनुमति रोक दी है. इसके साथ ही पॉलिसी की योजना भी बनाई है.