न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: देश में आए दिन कई दिल दहला देने वाले मामले सामने आते है. एक ऐसा ही मामला मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा से सामने आया है. जहां एक शख्स ने अपने ही परिवार के 8 लोगों की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी. इसके बाद आरोपी ने खुद भी पेड़ पर फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. आसपास के लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. घटना की सुचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुट गयी है.
मानसिक बीमार था आरोपी
जानकारी के अनुसार ये पूरा मामला महुलझिर थाना क्षेत्र के गांव बोदल कछार का है. परिवार के 8 लोगों के मौत की पुष्टि SP मनीष खत्री ने की है. SP मनीष खत्री ने बताया कि हत्या करने वाला आरोपी परिवार का ही सदस्य था. आरोपी मानसिक रूप से बीमार था. आरोपी ने अपनी पत्नी, बच्चे, भाई-भाभी सहित 8 आठ लोगों को बीती रात कुल्हाड़ी से काटकर मौत के घाट उतार दिया. हत्या के बाद आरोपी ने दूर नाले के पास पेड़ पर लटककर खुद भी आत्महत्या कर ली. एक बच्चा इस घटना में घायल है.