न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: विज्ञान की दुनिया में एक चौंकाने वाला दावा सामने आया हैं. वैज्ञानिकों का कहना है कि एक विशेष फंगस, जिसे "Zombie Fungus" के नाम से जाना जाता है, भविष्य में कैंसर का इलाज कर सकता हैं. यह फंगस, जो कीट-पतंगों को संक्रमित कर उन्हें मारने के लिए बदनाम है, अब इंसानों के लिए वरदान साबित हो सकता हैं.
क्या सच में Zombie Fungus है इंसानों के लिए वरदान?
Cordyceps नाम का यह फंगस आमतौर पर कैटरपिलर और कीड़ों को संक्रमित करता हैं. पहले यह फंगस उन्हें पैरालाइज करता है, फिर उनके शरीर से पोषक तत्व खींचकर उन्हें मार देता हैं. इस प्रक्रिया के दौरान यह एक खास केमिकल Cordycepin छोड़ता हैं.
कॉर्डीसेपिन से कैसे खत्म होगा कैंसर?
वैज्ञानिकों ने पाया है कि कॉर्डीसेपिन जीन एक्सप्रेशन, सेल सिग्नलिंग और प्रोटीन प्रोडक्शन को प्रभावित करता हैं. इन प्रक्रियाओं का सीधा असर कैंसर सेल्स पर पड़ता हैं. वैज्ञानिकों ने इस केमिकल से एक एक्टिव कंपाउंड, कॉर्डीसेपिन ट्राईफॉस्पेट, तैयार किया हैं. यह कंपाउंड कोशिकाओं को ताकतवर बनाता है और कैंसर सेल्स को बढ़ने से रोकता हैं. RNA biologist Cornelia Day Moore, जिन्होंने इस रिसर्च का नेतृत्व किया है, वह कहती है, "हमने हजारों जीन की स्टडी की और पाया कि यह केमिकल कैंसर सेल्स के विकास को रोकने में बेहद प्रभावी हैं."
कैंसर पर कैसे करेगा असर?
- कैंसर सेल्स की गतिविधियां रुकेंगी: यह केमिकल कैंसर सेल्स से आने वाले सिग्नल्स को बंद कर देता हैं.
- नए कैंसर सेल्स का निर्माण रुकेगा: यह केमिकल कैंसर को एक कोशिका से दूसरी कोशिका में फैलने से रोकता हैं.
- अलग-अलग कैंसर पर असर: वैज्ञानिकों का दावा है कि यह केमिकल कई तरह के कैंसर को खत्म करने में मददगार हो सकता हैं.
हालांकि इस रिसर्च ने उम्मीद की एक नई किरण जगाई है लेकिन वैज्ञानिकों को अभी यह पता लगाना बाकी है कि कॉर्डीसेपिन इंसानी शरीर में किस तरह काम करता हैं. इसके आधार पर भविष्य में कैंसर की नई और प्रभावी दवाइयां विकसित की जा सकती हैं. यह रिसर्च कैंसर जैसी घातक बीमारी के खिलाफ लड़ाई में एक बड़ा कदम साबित हो सकती हैं. वैज्ञानिकों को भरोसा है कि यह फंगस इंसानों के लिए नई संभावनाओं के द्वार खोलेगा.