न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: भारत और पाकिस्तान के बीच इंटरनेट स्पीड का मुकाबला नई रिपोर्ट्स में सामने आया है, जो इंटरनेट यूज़र्स के लिए दिलचस्प जानकारी प्रस्तुत करता हैं. पाकिस्तान में मोबाइल इंटरनेट स्पीड 19.07 Mbps और ब्रॉडबैंड स्पीड 15.39 Mbps तक है, जो कि काफी धीमी मानी जाती हैं. पाकिस्तान की इंटरनेट रैंकिंग 101वें स्थान पर है और ब्रॉडबैंड स्पीड में यह देश 145वें नंबर पर हैं. फायरवॉल की वजह से पाकिस्तान में इंटरनेट कनेक्टिविटी और स्पीड पर असर पड़ा है, जिससे वहां की कंपनियां भी अब देश छोड़ने पर विचार कर रही हैं.
दूसरी ओर भारत का इंटरनेट पाकिस्तान से काफी तेज़ हैं. भारत में मोबाइल इंटरनेट स्पीड 101.80 Mbps और ब्रॉडबैंड स्पीड 63.88 Mbps तक पहुंच चुकी है, जो पाकिस्तान की तुलना में कई गुना अधिक हैं. इन आंकड़ों के अनुसार, भारत का इंटरनेट न केवल तेज है बल्कि इसे यूजर्स के लिए ज्यादा विश्वसनीय और स्थिर माना जा रहा हैं. इससे यह स्पष्ट होता है कि भारत की इंटरनेट स्पीड पाकिस्तान से कहीं बेहतर है, जो देश के डिजिटल विकास को और अधिक गति देने का संकेत देता हैं.