झारखंडPosted at: मार्च 22, 2025 मच्छरों के बढ़ते प्रकोप के रोकथाम के लिए नगर पंचायत द्वारा फॉगिंग कार्य शुरू
फॉगिंग के बाद मच्छरों के प्रकोप से शहरवासियों को मिलेगी राहत

विकास कुमार/न्यूज11 भारत
हुसैनाबाद/डेस्क- पलामू जिला के हुसैनाबाद नगर पंचायत में मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है, शहरवासी मच्छरों से काफी परेशान है, जिससे निजात दिलाने के लिए नगर पंचायत ने पहल शुरू कर दी है. इसके लिए नगर पंचायत के द्वारा शहर के विभिन्न वार्ड में फॉगिंग कराने का कार्य की शुरूआत कर दिया गया है. इस संबंध में नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी तर्निश कुमार हंस ने बताया कि नगर पंचायत में बढ़ते मच्छरों के प्रकोप को देखते हुए फॉगिंग मशीन से फॉगिंग का कार्य शुरू कर दिया गया है, फॉगिंग कार्य प्रत्येक वार्ड में रोस्टर के अनुसार बारी-बारी से किया जाएगा. फॉगिंग से क्षेत्र के लोगों को मच्छरो से राहत मिलेगी. बतादे की कार्यपालक पदाधिकारी के निर्देश पर मशीन की साफ - सफाई के बाद सभी वार्डों में रोस्टर के अनुसार छिड़काव का कार्य शुरू कराया गया है . गुरुवार की देर शाम शहर में फॉगिंग करते देखा गया. इन दिनों जगह- जगह नाली का जमा पानी के कारण मच्छर का प्रकोप बढ़ गया है. लोगो को रात्रि का नींद भी मच्छरों के वजह से उड़ सा गयी थी लेकिन फॉगिंग से शहरवासीयो को राहत मिलेगी.