बिहारPosted at: अप्रैल 26, 2025 नदी में डूबने से नंदकिशोर यादव की हुई मौत, सुबह मिला शव
शयामानंद सिह/न्यूज़11 भारत
भागलपुर/डेस्क: भागलपुर सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के तिलकपुर में नदी में डूबने से एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई घटना कल देर शाम की है नंदकिशोर यादव अपने भैंस को नहलाने के लिए तिलकपुर गांव के पास नदी पर गए थे. इसी दौरान अचानक वे नदी के गहरे पानी में डूब गए परिजनों ने देर रात तक उनकी तलाश की लेकिन कोई सफलता नहीं मिली. आज सुबह जब कुछ ग्रामीण अपने पशुओं को लेकर नदी किनारे पहुंचे, तो उन्होंने नंदकिशोर यादव का शव पानी में तैरता हुआ देखा सूचना मिलते ही परिजन और स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है इस दर्दनाक घटना के बाद गांव में मातम का माहौल है. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.