Wednesday, Apr 30 2025 | Time 01:54 Hrs(IST)
देश-विदेश


आज शाम तीसरी बर PM पद की शपथ लेंगे नरेंद्र मोदी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को भी मिला न्यौता

नरेंद्र मोदी के शपथ समारोह में शामिल होंगे 7 देश के राष्ट्राध्यक्ष और शासनाध्यक्ष
आज शाम तीसरी बर PM पद की शपथ लेंगे नरेंद्र मोदी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को भी मिला न्यौता
न्यूज11 भारत

रांची/डेस्कः मोदी सरकार 3.0 शपथ ग्रहण के लिए पूरी तरह से तैयार है. आज 9 जून यानी रविवार को शाम 7 बजकर 15 मिनट पर नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार पीएम पद की शपथ लेते हुए अपने तीसरे कार्यकाल की शुरूआत करेंगे. मगर पिछली दो सरकारों की तुलता में इस बार की सरकार का स्वरूप कुछ बदला है क्योंकि इस बार के लोकसभा चुनाव के बाद केंद्र में गठबंधन सरकार का दौर लौटा है. नरेंद्र मोदी के शपथ समारोह को लेकर भव्य स्तर पर तैयारियां की गई हैं. इस समारोह से पहले देश की राजधानी दिल्ली में जगह-जगह पर मोदी के पोस्टर लगाए गए है.

 

शपथ समारोह के लिए मल्लिकार्जुन खड़गे को मिला न्यौता

खबर है कि मोदी सरकार 3.0 का शपथ ग्रहण समारोह के लिए कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को भी न्यौता मिला है लेकिन इसका निर्णय आज इंडिया गठबंधन की बैठक में सहयोगियों से चर्चा के बाद ही होगा कि वे शपथ समारोह में शामिल होंगे या नहीं. नरेंद्र मोदी राष्ट्रपति भवन में आज शाम 7.15 बजे प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे.  






मोदी कैबिनेट 3.0 के लिए इन सांसदों के नाम लगभग तय 

मोदी मंत्रिमंडल के लिए इन सांसदों के नाम लगभग तय मानी जा रही है. इन नामों में अमित शाह, मनसुख मंडाविया, अश्विनी वैष्णव, निर्मला सीतारमण, पियूष गोयल, जितेंद्र सिंह, शिवराज सिंह चौहान, हरदीप सिंह पुरी, एचडीके, चिराग पासवान, नितिन गडकरी, राजनाथ सिंह, ज्योतिरादित्य सिंधिया, किरण रिजिजू, गिरिराज सिंह, जयंत चौधरी, अन्नामलाई, मोहन लाल खट्टर, सुरेश गोपी, जीतन राम मांझी, रामनाथ ठाकुर, (mos), जी किशन रेड्डी, बंदी संजय, अर्जुन राम मेघवाल, प्रह्लाद जोशी, डॉ. चंद्रशेखर पेम्मासानी, राम मोहन नायडू किंजरापु, रवनीत सिंह बिट्टू, जितिन प्रसाद, पंकज चौधरी, बीएल वर्मा, ललन सिंह, सोनोवाल, अनुप्रिया पटेल, प्रताप राव जाधव, अन्नपूर्णा देवी, रक्षा खडसे, शोभा करंदलाजे, कमलजीत सहरावत, राव इंद्रजीत सिंह, रामदास अठावले, हर्ष मल्होत्रा. 



पीएम हाउस में 'चाय पर चर्चा' के बाद रवाना हुए सभी सांसद

'चाय पर चर्चा' पर पीएम हाउस पहुंचे सभी 22 सांसद वहां से रवाना हो गए है. नरेंद्र मोदी के शपथ समारोह के पहले दिल्ली में सियासी हलचल तेज हो गई है. कहा जा रहा है कि ये सभी मोदी सरकार 3.0 कैबिनेट के संभावित मंत्री हो सकते हैं. 


 

ये 22 सांसद पहुंचे थे पीएम हाउस 

आपको बता दें, नरेंद्र मोदी के साथ चाय के चर्चा पर 22 सांसद प्रधानमंत्री आवास पहुंचे है जिनमें सर्बानंद सोनोवाल, चिराग पासवान, अन्नपूर्णा देवी, मनोहर लाल खट्टर, शिवराज सिंह चौहान, भागीरथ चौधरी, किरेन रिजिजू, जितिन प्रसाद, एचडी कुमारस्वामी, ज्योतिरादित्य सिंधिया, निर्मला सीतारमण, रवनीत बिट्टू, अजय टमटा, राव इंद्रजीत सिंह, नित्यानंद राय, जीतन राम मांझी, धर्मेंद्र प्रधान, गजेंद्र सिंह शेखावत, हर्ष मल्होत्रा, एस जयशंकर, सीआर पाटिल, कृष्णपाल गुर्जर.  

 

झारखंड से सांसद अन्नपूर्णा देवी पीएम हाउस चाय के चर्चा पर पहुंची थी. इससे कयास लगाया जा रहा है कि उन्हें फिर से मोदी मंत्रिमंडल में जगह मिल सकती है. इसके साथ ही रांची से सांसद संजय सेठ का नाम भी सामने आ रहा है. 




मोदी कैबिनेट में संभाविन मंत्रियों के पास आने लगे फोन


शपथ समारोह के आयोजन से पहले NDA (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन) के उन सांसदों के पास फोन आने का सिलसिला जारी है, जिन्हें मोदी कैबिनेट में मंत्री पद के लिए शपथ लेना है. सूत्रों के मुताबिक, नरेंद्र मोदी के शपथ लेने से पहले बीजेपी नेता राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, पीयूष गोयल, और ज्योतिरादित्य सिंधिया, अन्नपूर्णा देवी सहित JDS नेता कुमार स्वामी, आरलेडी नेता जयंत चौधरी, HAM प्रमुख जीतन राम मांझी, JDU नेता रामनाथ ठाकुर, LJP (R) के चीफ चिराग पासवान और अपना दल की अनुप्रिया पटेल के पास फोन आया है. 


 

संभावित सभी मंत्रियों को मोदी के साथ चाय पर चर्चा के लिए फोन करके बुलाया गया है. जिनके पास फोन किया गया उनमें प्रह्लाद जोशी, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, अन्नपूर्णा देवी, ज्योतिरादित्य सिंधिया, पीयूष गोयल, चिराग पासवान, रामदास अठावले, एचडी कुमार स्वामी, अनुप्रिया पटेल, रामनाथ ठाकुर, जीतन राम मांझी, अर्जुन राम मेघवाल, गिरिराज सिंह, सर्वानंद सोनेवाल, बीएल वर्मा साथ ही हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और करनाल से सांसद मनोहर लाल के पास भी पीएम हाउस पर चाय के लिए फोन आया है. 



शपथ लेने से पहले मंत्रिमंडल के सदस्यों से मुलाकात करेंगे Modi


नरेंद्र मोदी के शपथ समारोह को लेकर राष्ट्रपति भवन में तैयारियां पूरी कर ली गई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, शपथ ग्रहण समारोह से पहले नरेंद्र मोदी नए मंत्रिमंडल के सदस्यों के साथ 7 लोक कल्याण मार्ग स्थित अपने आवास पर मुलाकात करेंगे. वहीं नरेंद्र मोदी का देश में अपने तीसरे कार्यकाल की शपथ ग्रहण के दौरान राजधानी दिल्ली और राष्ट्रपति भवन के आसपास के इलाकों में सुरक्षा का अभेद्य चक्र बना होगा. 




देश और विदेशी मेहमानों के समक्ष शपथ लेंगे नरेंद्र मोदी


नरेंद्र मोदी के पीएम पद की शपथ समारोह को लेकर तैयारियां अब पूरी हो चुकी है. मोदी राष्ट्रपति भवन में आज देश और विदेशी मेहमानों के समक्ष अपने तीसरे कार्यकाल के लिए शपथ लेंगे.इधर, मोदी के शपथ ग्रहण को लेकर देश की राजधानी दिल्ली में आज के दिन (9 जून) को वीवीआईपी मूवमेंट के कारण दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने सुबह और शाम के लिए अलग-अलग यातायात के लिए गाइडलाइन जारी की है. इस बीच कई मार्गों पर डायवर्जन और कई रास्तों पर वाहनों का आवाजाही पूरी तरह से बंद रहेगा. 

 




अपने तीसरे कार्यकाल के साथ जवाहर नेहरू की बराबरी करेंगे मोदी

अपने दो कार्यकाल पूरा करने के बाद नरेंद्र मोदी एनडीए गठबंधन के प्रमुख के तौर पर तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे इसके साथ ही वे देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू की बराबरी करेंगे. आपको बता दें, पंडित जवाहर लाल नेहरू देश के इकलौते ऐसे प्रधानमंत्री रहे हैं जो आजादी के बाद लगातार तीन लोकसभा चुनाव में पीएम पद पर रहे हैं.

 

बात करें बीजेपी के पिछली दो लोकसभा चुनाव में नतीजों की तो पिछली दो चुनाव (2014 और 2019) में बीजेपी ने अपने दम पर बहुमत का आंकड़ा पाया था. मगर इस बार 2024 के चुनाव में सरकार बनाने के लिए उसे एनडीए गठबंधन के अन्य दलों के समर्थन की आवश्यकता पड़ी है. 



मोदी के मूवमेंट को लेकर नई दिल्ली में सुबह से ट्रैफिक बंद

अपने पीएम पद की शपथ लेने से पहले नरेंद्र मोदी सुबह 7 बजे राजघाट पहुंचेंगे इसके बाद वे  7.15 बजे अटल समाधि और 7.30 बजे सुबह नेशनल वार मेमोरियल पहुचेंगे और उन्हें नमन करेंगे. नरेंद्र मोदी के तीसरे कार्यकाल के लिए शपथ समारोह और उनके मूवमेंट को लेकर नई दिल्ली में सुबह से ट्रैफिक बंद रहेगा. 




बिहार से इनको मिलेगी मोदी कैबिनेट में जगह !


PM के शपथ समारोह में टीडीपी से तीन जबकि JDU से दो, शिवसेना और लोजपा (आर) से एक-एक मंत्री की शपथ कराई जाएगी. बिहार में JDU और बीजेपी की सीटें बराबर हैं इस कराण मंत्रिमंडल में उसी अनुपात में सदस्यों की संख्या होगी. यानी बीजेपी और जेडीयू दोनों दलों से दो-दो कैबिनेट और दो राज्य मंत्री बनाए जा सकते हैं. सूत्रों के मुताबिक, 9 जून को सिर्फ कैबिनेट मंत्रियों को ही शपथ दिलाई जाएगी.

 

जानकारी के अनुसार, जेडीयू सांसद राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह और राज्यसभा सदस्य रामनाथ ठाकुर को मोदी कैबिनेट में जगह मिलना तय माना जा रहा है इसके साथ ही संजय झा और वाल्मीकि नगर के सांसद सुनिल कुमार को भी मंत्री बनाया जा सकता है. लेकिन इनका नंबर बाद में आ सकता है. इसके साथ ही बिहार की राजनीति में हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) प्रमुख जीतनराम मांझी और लोजपा (आर) प्रमुख चिराग पासवान को भी कैबिनेट में ही जगह मिल सकती है ये सभी नरेन्द्र मोदी के साथ शपथ ले सकते हैं. 


 


 


इन 7 देशों के राष्ट्राध्यक्ष होंगे शपथ ग्रहण में शामिल 

नरेंद्र मोदी कल यानी रविवार (9 जून) को भारत में फिर से तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ग्रहण करेंगे. जिसमें बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना सहित 7 देशों के राष्ट्रअध्यक्ष और शासनाध्यक्ष शामिल होंगे, शपथ समारोह में बांग्लादेश के प्रधामंत्री शेख हसीना के अलावे सेशेल्स के उपराष्ट्रपति अहमद अफीफ, मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जगन्नाथ और मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू, श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमासिंघे, नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड और भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग टोगबे शपथ समारोह में शामिल हो रहे हैं. 


 

अधिक खबरें
तीन बार 'अल्‍लाह हू-अकबर' चिल्लाया और चलने लगी गोलियां, जिपलाइन ऑपरेटर पर हुआ शक, वीडियो बनाने वाले टूरिस्ट ने कहा..
अप्रैल 29, 2025 | 29 Apr 2025 | 1:42 PM

पहलगाम आतंकी हमले को लेकर एक अहम और चौंकाने वाला दावा सामने आया हैं. गुजरात के अहमदाबाद निवासी पर्यटक ऋषि भट्ट ने एक वीडियो साझा करते हुए जिपलाइन ऑपरेटर पर गंभीर शक जताया हैं. उनका कहना है कि जैसे ही जिपलाइन शुरू हुई, ऑपरेटर ने तीन बार 'अल्‍लाह हू-अकबर' चिल्लाया और ठीक उसी वक्त गोलियों के बरसात शुरू हो गई. इससे पहले वो इसे मिनी स्वीट्जरलैंड भी पुकार रहा था. ऋषि के अनुसार, इस शख्स से पहलगाम आतंकी हमले को लेकर कुछ सुराग मिल सकते हैं.

सर्जिकल स्ट्राइक से पहले डिजिटल स्ट्राइक, भारत सरकार ने 16 पाकिस्तानी यूट्यूब चैनल पर लगाया बैन
अप्रैल 29, 2025 | 29 Apr 2025 | 7:24 AM

मोदी सरकार ने पाकिस्तान से संचालित 16 यूट्यूब चैनलों पर सख्त कार्रवाई करते हुए उन्हें भारत में प्रतिबंधित कर दिया है. यह निर्णय गृह मंत्रालय की सिफारिश पर लिया गया, जिसमें इन चैनलों पर भारत के खिलाफ भड़काऊ, सांप्रदायिक और गलत सूचनाएं फैलाने का आरोप लगाया गया है.

11 छक्के, 7 चौके और 35 गेंद में सेंचुरी.. 14 साल के सूर्यवंशी ने मचाया तहलका, क्रिकेट जगत में
अप्रैल 29, 2025 | 29 Apr 2025 | 11:07 AM

IPL 2025 ने दुनिया को एक नया सितारा दिया है- वैभव सूर्यवंशी. सिर्फ 14 साल और 32 दिन की उम्र में इस युवा बल्लेबाज ने राजस्थान रॉयल्स के लिए ऐसा कारनामा कर दिखाया, जिसकी गूंज अब क्रिकेट जगत में दूर-दूर तक सुनाई दे रही हैं. सोमवार को गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में वैभव ने महज 35 गेंदों में शतक ठोककर इतिहास रच दिया.

Chardham Yatra 2025: बद्रीनाथ धाम में फोटो खींचना पड़ सकता है महंगा, नियम तोड़े तो भरना पड़ेगा 5000 रूपए जुर्माना
अप्रैल 29, 2025 | 29 Apr 2025 | 8:57 AM

चारधाम यात्रा में इस बार श्रद्धालुओं को नई नियमावली के तहत यात्रा करनी होगी. बद्रीनाथ धाम में अब मंदिर परिसर के भीतर फोटो और वीडियो कॉलिंग पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया हैं. अगर कोई श्रद्धालु नियम तोड़ते हुए पकड़ा गया तो उसे सीधे 5000 रूपए का जुर्माना भरना पड़ेगा. यह फैसला यात्रा को ज्यादा सुरक्षित और व्यवस्थित बनाने के लिए लिया गया हैं.

2025 में Youtube का नया अपडेट: 20वीं एनिवर्सरी पर बदलने वाला  है यूट्यूब का लुक! जानें और क्या होगा खास
अप्रैल 29, 2025 | 29 Apr 2025 | 8:52 AM

यूट्यूब पिछले एक दशक से लगभग समान रूप में दिखाई दे रहा था, लेकिन अब बदलाव का समय आ गया है. अपने 20वें एनिवर्सरी के मौके पर, यूट्यूब अपने वीडियो प्लेयर के नए डिज़ाइन का परीक्षण कर रहा है. इस परिवर्तन का उद्देश्य उपयोगकर्ता अनुभव को और अधिक सुधारना है.