अनंत/न्यूज़11भारत
बेरमो/डेस्क: बेरमो अनुमंडल के मुंगोरंगामाटी पंचायत के मुंगो गांव निवासी चेतलाल महतो के पुत्र किशन राज उर्फ टिंकू (27) की नए साल पर चेन्नई में मौत हो गई. किशन बेंगलुरु स्थित शेरशाह सेंस प्राइवेट लिमिटेड में काम करता था. छुट्टी लेकर वह अपने दोस्त के पास चेन्नई गया था, जहां उसके कमरे में ही उसकी मौत हो गई.
मृतक की खबर मिलते ही गांव में शोक की लहर फैल गई. पत्नी लीला देवी, मां भगिया देवी, बेटी सृष्टि कुमारी और अन्य परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है. घटना की सूचना पाकर मुखिया मोहर कुमार महतो, झामुमो नेता साधु भाई पटेल और भीम महतो ने परिजनों से मुलाकात कर सांत्वना दी और हर संभव सरकारी सहायता दिलाने का आश्वासन दिया.