न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: छह जनवरी को राजधानी रांची के खोजाटोली मे आयोजित होनेवाले मईया सम्मान योजना कार्यक्रम पर फिर एक बार लग सकता है ग्रहण. कार्यक्रम को लेकर जिस आर्मी ग्राउंड का चयन किया गया है उस ग्राउंड को लेकर आर्मी की तरफ से अबतक परमिशन नहीं मिला है. और जब आज पुलिस और प्रशासन की टीम ब्रीफिंग के लिए मैदान पहुंची तो आर्मी के जवानों ने ट्रक लगाकर और सुरक्षाबलों को तैनात कर गेट को ही ब्लॉक कर दिया.
जिस कारण पुलिस अधिकारी, पदाधिकारी, कर्मी और जिला प्रशासन के लोग फंस गए. जिसके बाद मौके पर काफी वक्त तक आर्मी और पुलिस प्रशासन की टीम के बीच बकझक होती रही जिसके बाद काफी बहस के बाद आर्मी के जवानों ने ट्रक को हटाया. बता दें कि जिला प्रशंस की तरफ से आर्मी को अनुमति पत्र भेजा है लेकिन अबतक उसपर किसी तरह का डिसीजन नहीं हुआ है.