Wednesday, Apr 30 2025 | Time 01:57 Hrs(IST)
देश-विदेश


चंद्रबाबू नायडू और नीतीश कुमार पर टिकी हैं NDA की निगाहें, क्या बिगड़ सकता है सियासी समीकरण ?

चंद्रबाबू नायडू और नीतीश कुमार पर टिकी हैं NDA की निगाहें, क्या बिगड़ सकता है सियासी समीकरण ?

न्यूज़11 भारत


रांची/डेस्क: लोकसभा चुनाव 2024 के वोटों की गिनती संपन्न हो चुकी है. भारत के चुनाव आयोग ने 543 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में से 542 के परिणाम घोषित कर दिए हैं, जिनमें भाजपा ने 240 सीटें और कांग्रेस ने 99 सीटें जीती हैं. वहीं उत्तर प्रदेश से सबसे बड़ी और देश की तीसरी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी समाजवादी पार्टी ने 37 सीट हासिल किए. इस बार के चुनाव में किसी भी एक पार्टी को पूर्ण बहुमत नहीं मिलने के वजह से सियासी उठापटक का दौर शुरू हो गया है. हालांकि, बीजेपी के नेतृत्व वाली एनडीए ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है. NDA के घटक दलों के मतों को जोड़ लें तो एनडीए (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन) को बहुमत प्राप्त है और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लगातार तीसरी बार सरकार बनाने के लिए तैयार हैं. 

 

दिल्ली की राजनीति में सियासी हलचल तेज 

किसी भी एक पार्टी को बहुमत नहीं मिलने के वजह से सभी राजनीतिक दल राजनीतिक समीकरण को साधने में लगे हुए हैं. सूत्रों के अनुसार इंडी गठबंधन ने बिहार के मुख्यमंत्री व JDU प्रमुख नीतीश कुमार और TDP चीफ चंद्रबाबू नायडू से सरकार बनाने के लिए संपर्क किया है. हालांकि, JDU और TDP के तरफ से लगातार इस बात का खंडन किया गया है. बता दें कि जदयू को इस चुनाव में 12 सीट और टीडीपी को 16 सीट पर जीत मिली है.

 

क्या बिगड़ सकता है NDA का समीकरण 

बहुमत के लिए 272 का आंकड़ा पार करना जरूरी है. ऐसे में बीजेपी के नेतृत्व वाली NDA को 292 प्राप्त है. वहीं, कांग्रेस के नेतृत्व वाली I.N.D.I.A. गठबंधन को 234 सीट हासिल हुई हैं. अगर ऐसी परिस्थिति आती है कि नीतीश कुमार व चंद्रबाबू नायडू इंडी गठबंधन के तरफ हो जाते है तो इंडी गठबंधन के पास 262 का आंकड़ा हो जाएगा और उन्हें बहुमत के लिए अन्य 18 जीते हुए उम्मीदवारों को अपने तरफ करना होगा. अगर TDP और JDU अपना समर्थन NDA से खींच लेते हैं तो उनका आंकड़ा 292 से 264 पर पहुंच जाएगा. हालांकि, ऐसा होने की संभावना नहीं दिख रही है. 

 

दिल्ली पहुंचे चंद्रबाबू नायडू और नीतीश कुमार 

TDP चीफ चंद्रबाबू नायडू और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एनडीए की बैठक में शामिल होने के लिए दिल्ली पहुंच गए हैं. जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता केसी त्यागी ने मंगलवार को ही साफ कर दिया था कि JDU एनडीए में ही रहेगी. वहीं चंद्रबाबू नायडू ने भी यह साफ कर दिया है कि वह एनडीए के साथ ही रहेंगे. हालांकि, आज जब नीतीश कुमार दिल्ली के लिए निकले तो उसी हवाई जहाज में तेजस्वी यादव भी मौजूद थे. जिसके बाद चर्चाओं का बाजार गरम हो गया है. 

 

NDA और INDIA ने बुलाई बैठक 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति भवन पहुंच कर अपना इस्तीफा राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को सौंप दिया है. सूत्रों के मुताबिक 8 जून को पीएम मोदी तीसरी बार शपथ ले सकते हैं. वहीं NDA ने अपने सभी घटक दलों की बैठक बुलाई है. वहीं आज शाम इंडी गठबंधन के घटक दलों की भी बैठक बुलाई गई है. 

 


 

 
अधिक खबरें
तीन बार 'अल्‍लाह हू-अकबर' चिल्लाया और चलने लगी गोलियां, जिपलाइन ऑपरेटर पर हुआ शक, वीडियो बनाने वाले टूरिस्ट ने कहा..
अप्रैल 29, 2025 | 29 Apr 2025 | 1:42 PM

पहलगाम आतंकी हमले को लेकर एक अहम और चौंकाने वाला दावा सामने आया हैं. गुजरात के अहमदाबाद निवासी पर्यटक ऋषि भट्ट ने एक वीडियो साझा करते हुए जिपलाइन ऑपरेटर पर गंभीर शक जताया हैं. उनका कहना है कि जैसे ही जिपलाइन शुरू हुई, ऑपरेटर ने तीन बार 'अल्‍लाह हू-अकबर' चिल्लाया और ठीक उसी वक्त गोलियों के बरसात शुरू हो गई. इससे पहले वो इसे मिनी स्वीट्जरलैंड भी पुकार रहा था. ऋषि के अनुसार, इस शख्स से पहलगाम आतंकी हमले को लेकर कुछ सुराग मिल सकते हैं.

सर्जिकल स्ट्राइक से पहले डिजिटल स्ट्राइक, भारत सरकार ने 16 पाकिस्तानी यूट्यूब चैनल पर लगाया बैन
अप्रैल 29, 2025 | 29 Apr 2025 | 7:24 AM

मोदी सरकार ने पाकिस्तान से संचालित 16 यूट्यूब चैनलों पर सख्त कार्रवाई करते हुए उन्हें भारत में प्रतिबंधित कर दिया है. यह निर्णय गृह मंत्रालय की सिफारिश पर लिया गया, जिसमें इन चैनलों पर भारत के खिलाफ भड़काऊ, सांप्रदायिक और गलत सूचनाएं फैलाने का आरोप लगाया गया है.

11 छक्के, 7 चौके और 35 गेंद में सेंचुरी.. 14 साल के सूर्यवंशी ने मचाया तहलका, क्रिकेट जगत में
अप्रैल 29, 2025 | 29 Apr 2025 | 11:07 AM

IPL 2025 ने दुनिया को एक नया सितारा दिया है- वैभव सूर्यवंशी. सिर्फ 14 साल और 32 दिन की उम्र में इस युवा बल्लेबाज ने राजस्थान रॉयल्स के लिए ऐसा कारनामा कर दिखाया, जिसकी गूंज अब क्रिकेट जगत में दूर-दूर तक सुनाई दे रही हैं. सोमवार को गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में वैभव ने महज 35 गेंदों में शतक ठोककर इतिहास रच दिया.

Chardham Yatra 2025: बद्रीनाथ धाम में फोटो खींचना पड़ सकता है महंगा, नियम तोड़े तो भरना पड़ेगा 5000 रूपए जुर्माना
अप्रैल 29, 2025 | 29 Apr 2025 | 8:57 AM

चारधाम यात्रा में इस बार श्रद्धालुओं को नई नियमावली के तहत यात्रा करनी होगी. बद्रीनाथ धाम में अब मंदिर परिसर के भीतर फोटो और वीडियो कॉलिंग पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया हैं. अगर कोई श्रद्धालु नियम तोड़ते हुए पकड़ा गया तो उसे सीधे 5000 रूपए का जुर्माना भरना पड़ेगा. यह फैसला यात्रा को ज्यादा सुरक्षित और व्यवस्थित बनाने के लिए लिया गया हैं.

2025 में Youtube का नया अपडेट: 20वीं एनिवर्सरी पर बदलने वाला  है यूट्यूब का लुक! जानें और क्या होगा खास
अप्रैल 29, 2025 | 29 Apr 2025 | 8:52 AM

यूट्यूब पिछले एक दशक से लगभग समान रूप में दिखाई दे रहा था, लेकिन अब बदलाव का समय आ गया है. अपने 20वें एनिवर्सरी के मौके पर, यूट्यूब अपने वीडियो प्लेयर के नए डिज़ाइन का परीक्षण कर रहा है. इस परिवर्तन का उद्देश्य उपयोगकर्ता अनुभव को और अधिक सुधारना है.