प्रेम कुमार सिंह/न्यूज 11 भारत
भरनो/डेस्क: डोम्बा डाडहा मुख्य मार्ग पर नए साल के अहले सुबह भरनो-करंज थाना क्षेत्र के बोर्डर स्थित दतिया मोड़ के पास सड़क दुर्घटना में स्कूटी सवार एक युवक की मौत हो गई. सीमांकन के अनुसार घटना भरनो थाना क्षेत्र का पड़ता है, फिर भी घटना स्थल पर दोनों थाना की पुलिस मौजूद हैं. मृतक की पहचान करंज थाना क्षेत्र के रेमे बंगरू गांव निवासी 22 वर्षीय बंधना उरांव के रूप में की गई. मिली जानकारी के अनुसार बंधना नए साल को अहले सुबह स्कूटी में किसी को डाडहा के पास छोड़ कर अकेले ही वापस लौट रहा था. इस क्रम में दतिया मोड के पास वह स्कूटी से अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे एक गड्ढा में स्कूटी सहित गिर गया. जहां पर उसका दुर्घटना हुआ था वह सुनसान जगह होने के कारण उसे गिरते हुए किसी ने नहीं देखा था. जब दिन के 12 बजे लगभग किसी राहगीर की नजर उस पर पड़ी तो उसने इसकी सूचना पुलिस को दी.
सूचना मिलने पर करंज और भरनो थाना की पुलिस घटना स्थल पर पहुंची. उक्त स्थल भरनो थाना क्षेत्र में पड़ता है इसलिए उसके शव को भरनो थाना की पुलिस ने अपने कब्जे में कर लिया और शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए सदर अस्पताल गुमला भेज दिया. मृतक युवक अत्यंत गरीब लड़का था. बंधना की मौत की सूचना मिलने पर उसकी मां का रो रो के बुरा हाल है.