न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: अगर आप एक अच्छे टीचर है और दुबई में अपना करियर बनाना चाहते है तो अब आपको इसके लिए एक लाइसेंस प्राप्त करना होगा. दुबई ने हाल ही में शिक्षकों के लिए के नया लाइसेंस सिस्टम लागू किया है, जिसमें केवल योग्य और प्रमाणित शिक्षकों को ही कथा में पढ़ाने की अनुमति दी जाएगी. इस लाइसेंस के साथ आने वाली सुविधाएं और आकर्षक सैलरी पैकेज इसे एक बेहतरीन करियर ऑप्शन बनाते हैं.
क्यों है शिक्षक बनने के लिए लाइसेंस की आवश्यकता?
दुबई में शिक्षक बनने के लिए आपको एक विशेष शिक्षा पेशेवर लाइसेंस (Education Professional License) प्राप्त करना होता है, जो आपको इस पेशे में काम करने की क़ानूनी अनुमति देता है लेकिन यह लाइसेंस पाने के लिए आपको एक सख्त प्रक्रिया से गुजरना होगा, जिसमें परीक्षा, प्रमाणपत्र और अन्य महत्वपूर्ण क्लीयरेंस शामिल हैं.
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन
दुबई में शिक्षक बनने के लिए बैचेलर डिग्री होना अनिवार्य हैं. साथ ही TESOL, TEFL या PGCE जैसी शिक्षा से संबंधित परीक्षाएं पास करना भी जरुरी हैं. इसके अलावा यदि आपने किसी विदेशी विश्वविद्यालय से डिग्री प्राप्त की है तो उस डिग्री को यूएई सर्कार से अटेस्टेड करवाना होगा.
सेलेक्शन प्रोसेस
टीचर बनने के लिए आवेदन करने के बाफ दुबई में विभिन्न स्कूलों में लिखित परीक्षा, डेमो क्ला और इंटरव्यू आयोजित किये जाते हैं. परीक्षा में सफल होने के बाद आपको Emirates Standardized Test for Teachers (EST) देना होता है, जो आपको शिक्षक के रूप में काम करने का लाइसेंस देता हैं.
लाइसेंस की प्रक्रिया
यदि आप इस परीक्षा में सफल नहीं होते है तो आपको विशेष ट्रेनिंग प्रोग्राम में भाग लेना होगा, जो आपको प्रदर्शन को सुधारने के लिए आयोजित किया जाता हैं. इस टेस्ट को तीन बार तक दिया जा सकता है और अगर आप तीन प्रयासों में भी सफल नहीं होते तो आपको 6 महीने का समय मिलता है, जिसके बाद आप फिर से परीक्षा में शामिल हो सकते हैं.
टीचर्स की सैलरी
दुबई में शिक्षक बनने के बाद आपको एक बहुत ही आकर्षक सैलरी पैकेज मिलता हैं. जिसमें:
प्राइमरी टीचर्स: AED 6,000 (1,40,000 रूपए) से लेकर 12,000 (2,80,000) रूपए प्रति माह तक.
सेकेंडरी टीचर्स: AED 8,000 (1,86,000 रूपए) से लेकर AED 15,000 (3,50,000 रूपए) प्रति माह तक.
इंटरनेशनल स्कूल्स (IB/CBSE): AED 10,000 (2,33,000 रूपए) से लेकर AED 25,000 (6,00,000 रूपए) प्रति माह का.
इसके अलावा टीचर्स को रहने की सुविधा, हेल्थ इंश्योरेंस, वार्षिक हवाई यात्रा टिकेट और कर मुक्त आय जैसी अतिरिक्त सुविधाएं भी मिलती हैं.