Sunday, Jan 5 2025 | Time 03:51 Hrs(IST)
देश-विदेश


इस नौकरी में मिलती है लाखों की सैलरी, दुबई में लागू हुआ टीचर्स के लिए नया लाइसेंस सिस्टम, जानिए पूरी प्रक्रिया

दुबई में टीचर बनने के लिए जारी हुआ नया लाइसेंस सिस्टम
इस नौकरी में मिलती है लाखों की सैलरी, दुबई में लागू हुआ टीचर्स के लिए नया लाइसेंस सिस्टम, जानिए पूरी प्रक्रिया

न्यूज़11 भारत


रांची/डेस्क: अगर आप एक अच्छे टीचर है और दुबई में अपना करियर बनाना चाहते है तो अब आपको इसके लिए एक लाइसेंस प्राप्त करना होगा. दुबई ने हाल ही में शिक्षकों के लिए के नया लाइसेंस सिस्टम लागू किया है, जिसमें केवल योग्य और प्रमाणित शिक्षकों को ही कथा में पढ़ाने की अनुमति दी जाएगी. इस लाइसेंस के साथ आने वाली सुविधाएं और आकर्षक सैलरी पैकेज इसे एक बेहतरीन करियर ऑप्शन बनाते हैं. 

 

क्यों है शिक्षक बनने के लिए लाइसेंस की आवश्यकता?

दुबई में शिक्षक बनने के लिए आपको एक विशेष शिक्षा पेशेवर लाइसेंस (Education Professional License) प्राप्त करना होता है, जो आपको इस पेशे में काम करने की क़ानूनी अनुमति देता है लेकिन यह लाइसेंस पाने के लिए आपको एक सख्त प्रक्रिया से गुजरना होगा, जिसमें परीक्षा, प्रमाणपत्र और अन्य महत्वपूर्ण क्लीयरेंस शामिल हैं. 

 

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन 

दुबई में शिक्षक बनने के लिए बैचेलर डिग्री होना अनिवार्य हैं. साथ ही TESOL, TEFL या PGCE जैसी शिक्षा से संबंधित परीक्षाएं पास करना भी जरुरी हैं. इसके अलावा यदि आपने किसी विदेशी विश्वविद्यालय से डिग्री प्राप्त की है तो उस डिग्री को यूएई सर्कार से अटेस्टेड करवाना होगा.

 

सेलेक्शन प्रोसेस

टीचर बनने के लिए आवेदन करने के बाफ दुबई में विभिन्न स्कूलों में लिखित परीक्षा, डेमो क्ला और इंटरव्यू आयोजित किये जाते हैं. परीक्षा में सफल होने के बाद आपको Emirates Standardized Test for Teachers (EST) देना होता है, जो आपको शिक्षक के रूप में काम करने का लाइसेंस देता हैं. 

 

लाइसेंस की प्रक्रिया

यदि आप इस परीक्षा में सफल नहीं होते है तो आपको विशेष ट्रेनिंग प्रोग्राम में भाग लेना होगा, जो आपको प्रदर्शन को सुधारने के लिए आयोजित किया जाता हैं. इस टेस्ट को तीन बार तक दिया जा सकता है और अगर आप तीन प्रयासों में भी सफल नहीं होते तो आपको 6 महीने का समय मिलता है, जिसके बाद आप फिर से परीक्षा में शामिल हो सकते हैं. 

 

टीचर्स की सैलरी

दुबई में शिक्षक बनने के बाद आपको एक बहुत ही आकर्षक सैलरी पैकेज मिलता हैं. जिसमें:

प्राइमरी टीचर्स: AED 6,000 (1,40,000 रूपए) से लेकर 12,000 (2,80,000) रूपए प्रति माह तक.

सेकेंडरी टीचर्स: AED 8,000 (1,86,000 रूपए) से लेकर AED 15,000 (3,50,000 रूपए) प्रति माह तक.

इंटरनेशनल स्कूल्स (IB/CBSE): AED 10,000 (2,33,000 रूपए) से लेकर AED 25,000 (6,00,000 रूपए) प्रति माह का.

इसके अलावा टीचर्स को रहने की सुविधा, हेल्थ इंश्योरेंस, वार्षिक हवाई यात्रा टिकेट और कर मुक्त आय जैसी अतिरिक्त सुविधाएं भी मिलती हैं. 

 

अधिक खबरें
क्या आप भी डेली पीते है Beer? जानें लगातार बीयर पीने के क्या है परिणाम
जनवरी 04, 2025 | 04 Jan 2025 | 8:02 PM

निया में शराब पीने का कई सारे लोग शौक़ीन होते है. चाहे ख़ुशी का माहौल हो या गम का उन्हें बस जाम छलकाने का मौका चाहिए होता है. शराब के कई प्रकार के होते है. जैसे बीयर, व्हिस्की, वोडका, जिन, वाइन, टकीला आदि. कई लोग अपने टाइप के शराब के प्रति काफी लॉयल रहते है. ऐसे में वह अगर बीयर पीते है तो वह बीयर ही पिएंगे, अगर व्हिस्की पीते है तो व्हिस्की ही पिएंगे. इस खबर में हम आपको बताने जा रहे है कि अगर आप लगातार 15 दिनों तक बियर पीते है तो आपको क्या होगा. आइए आपको इस बारे में बताते है.

जूली के छोड़ने के बाद, नए प्रेमिका के तलाश में निकले 71 वर्षीय मटुकनाथ, Facebook पर पोस्ट कर जारी किया विज्ञापन
जनवरी 04, 2025 | 04 Jan 2025 | 7:06 PM

प्रोफेसर मटुकनाथ का नाम आपने सुना ही होगा. उन्होंने अपने से आधी उम्र की छात्रा जूली से बेपनाह इश्क की और उससे शादी रचकर देश-दुनिया में सुर्खियां बटोरी थी. एक बार फिर से प्रोफेसर मटुकनाथ की चर्चा हो रही है, वह फिर से सुर्ख़ियों में है. मटुकनाथ को जूली के बाद अब बुढ़िया प्रेमिका की तलाश है. जो उनके बुढ़ापे में उनकी बिगड़ी हुई ग्रहस्ती को संभालने में मदद करें. अब देखने वाली बात यह है कि इस उम्र में मटुकनाथ का सपना पूरा हो पाता है या नहीं.

एक इंसान कितना बार झेल सकता है Heart Attack, अटैक आने से पहले आपको मिलेंगे ये संकेत
जनवरी 04, 2025 | 04 Jan 2025 | 6:16 PM

आज के समय में खानपान में लापरवाही और अनियमित दिनचर्या के कारण लोगों को बहुत ही कम उम्र में हार्ट अटैक की समस्या का सामना करना पड़ता है. ऐसे में हाई ब्लड प्रेशर, हाई कोलेस्ट्रॉल और अनहेल्दी डाइट के कारण कई लोगों के हार्ट में ब्लॉकेज की समस्या आने लगती है. कई बार लोगों के मन में यह सवाल उठता है कि एक इंसान के जीवन में उसे कितनी बार हार्ट अटैक आ सकता है. आइए आपको इस बारे में पूरी जानकारी देते है.

Facebook वाला प्यार: बिना Visa पाकिस्तानी Girlfriend से मिलाने पहुंचा युवक, पाकिस्तान जेल में हुआ बंद, जानें पूरा मामला
जनवरी 04, 2025 | 04 Jan 2025 | 5:28 PM

आप लोगों ने कई सारी प्रेम कहानियों के बारे में सुना होगा. प्यार में ऐसी ताकत होती है जिसे कोई नहीं रोक सकता है. आपमें ये बात जो जरूर सुनी होगी कि प्यार और जंग में सब जायज है. ऐसे में अगर प्यार करने वाले प्रेमी अलग-अलग देश में रहते है तो उन्हें मिलने के लिए कोई सरहद नहीं रोक सकती है. ऐसा कई बार देखने को मिला है कि दो अलग-अलग देश के प्रेमी और प्रेमिका ने सरहद पार कर के शादी रचाई है. आपने ग़दर पिल्म तो देखि ही होगी. इसमें तारा सिंह पाकिस्तान की सरहद पार करके अपनी सकीना को पाने के लिए गया था. असलियत में पाकिस्तान की महिला सीमा हैदर ने भी भारत आकर अपने प्रेमी सचिन के साथ शादी रचाई थी. ऐसी ही एक और प्रेम कहानी की खबर सामने आ रही है. इसे सुनने के बाद आपके होश उड़ जाएंगे. आइये आपको इसके बारे में पूरी जानकारी देते है.

बुढ़ापे का डर: जवान दिखने के लिए महिला करेगी बेटे का खून का इस्तेमाल, ह्यूमन Barbie Doll दिखने का किया दावा
जनवरी 04, 2025 | 04 Jan 2025 | 4:29 AM

दुनिया में कई लोग ऐसे हहोते है जिन्हें अपनी ब्यूटी और स्किन की काफी चिंता रहती है. इसकी देखभाल करने के लिए वह कई सारे ब्यूटी प्रोडक्ट्स और कई सारे उपाय भी करते है. कई बार को लोग महंगे-महंगे ब्यूटी ट्रीटमेंट भी करवाते है. ऐसे में एक महिला ने जवान दिखने के लिए ऐसा उपाय लगया जिसे सुनने के बाद आपके होश उड़ जाएंगे. आपको यह जानकार हैरानी होगी कि यह महिला जवान दिखने के लिए अपने बेटे का खून का इस्तेमाल करेगी. जी हां आपने सही सुना. आइए आपको इस बारे में पूरी जानकारी देते है.