राजेश कुमार/न्यूज़11 भारत
बोकारो/डेस्क: डीवीसी कामगार संघ कार्यकर्ताओं की बैठक शुक्रवार को बोकारो थर्मल स्थित संघ कार्यालय में हुआ. बैठक में कामगार संघ बोकारो थर्मल शाखा के नए पदाधिकारियों का चयन किया गया. बैठक में डीवीसी कामगार संघ बोकारो थर्मल शाखा अध्यक्ष के रूप में कौशलेंद्र तिवारी को तथा शाखा सचिव के रूप में रूपायन मण्डल को सर्वसम्मिति से चुना गया. इसके अलावे पूर्व शाखा अध्यक्ष रवि चन्द्र कुमार को मुख्य संरक्षक, उमेश कुमार को मुख्य सलाहकार, भरत सिंह, सुनील कुमार चौधरी एवं जाहिद रुहुल्ला को उपाध्यक्ष, गंगा यादव एवं टिक्कू गुअन को सह सचिव, संजय कुमार रवि कुमार गोस्वामी एवं हबी समूल को संयुक सचिव, सुकेश प्रजापति को कोषाध्यक्ष एवं विकाश कुमार तिवारी को संयोजक बनाया गया. प्रदीप कुमार, बैजनाथ प्रसाद एवं अजय चौधरी को आयोजन सचिव बनाया गया. इसके अलावे 22 लोगों को सक्रिय सदस्य बनाया है. बैठक में उपस्थित कामगार संघ के केंद्रीय महासचिव पुष्पेंजित दास, चंद्रपुरा शाखा से मृत्युंजय माझी, केसी गुड़िया, संयुक्त महा सचिव सुनील दुबे सहित संघ के अन्य वरीय अधिकारियों के नेतृत्व एवं निगरानी में बोकारो थर्मल शाखा कमिटी के नए पदाधिकारियों का चयन किया गया. इस अवसर पर कई लोग उपस्थित थे.