झारखंडPosted at: जनवरी 16, 2025 मंईयां सम्मान योजना के लिए नया पोर्टल लॉन्च, पुराने लाभुकों को भी मिलेगा फायदा
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड सरकार ने मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के लिए एक नया पोर्टल लॉन्च किया है, जिसका उद्देश्य लाभर्थियों को बेहतर सुविधा प्रदान करना हैं. यह पोर्टल समाजिक सुरक्षा कोषांग की नई गाइडलाइन के तहत तैयार किया गया है, जिसमें सीओ और बीडीओ को लॉग-इन सुविधा मिलेगी. साथ ही पुराने पोर्टल को भी पुनः खोला जाएगा ताकि पूर्व लाभुकों के आवेदन में हुई त्रुटि को सुधारा जा सके. खासकर महिलाओं ने योजना के तहत पंजीकरण तो करा लिया लेकिन उनके बैंक खातों में पैसे नहीं पहुंचे हैं. समाज कल्याण निदेशालय ने इस मुद्दे की जांच के लिए सभी जिलों से रिपोर्ट भी मांगी हैं. नया पोर्टल महिलाओं के लिए भी आवेदन की सुविधा प्रदान करेगा.