न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क:- अलीगढ़ से एक खबर वायरल हुई थी सास और दामाद के बीच की लबस्टोरी की आज इस खबर ने एक नया मोड़ ले ली है. दोनों की जब लोकेशन ट्रेक किया गया तब पता चला कि वे उत्तराखंड में है. इसमें सास की बेटी का बयान सामने आया है. बेटी का कहना है कि उनकी मां कैश और जेवर जो लेकर गई है बस वो वापस कर दे और हमको कुछ नहीं चाहिए.
लड़की का बयान
बता दें कि शादी की तारीख भी तय हो चुकी थी, घर पर शादी की तैयारी भी की जा रही थी. कुछ ही दिनों मे घर पर मेहमान भी आने वाले थे. लड़की भी काफी खुश थी कई सपने आंखो में सजा चुकी थी. पर अचानक से ऐसी घटना घटी जिसे सुनकर सभी का होश उड़ गया. अचानक से लड़के का दिल लड़की के नाम के उपर आ गई और दोनों फरार हो गए. अचानक से दुल्हन के पैरों तले जमीन खिसक गई. लड़की के पिता ने अलीगढ़ जिले के मडराक थाने में केस दर्ज करवाया,पुलिस ने गुमशुदगी का केस दर्ज किया है. इस पूरे मामले में लड़की का बयान आया है कि उसने कहा है कि मुझे मेरी सामान मिल जाए बस और हमें किसी से कोई मतलब नहीं है.
3 लाख रुपए व जेवरात ले गई मां
बताते चले कि अलीगढ़ में एक लड़की की शादी 16 अप्रैल को सेट हुई थी पर उसकी मां अपने दामाद को लेकर फरार हो गई. महिला के पति का आरोप है कि हर रोज उसकी पत्नी लड़के से लगभग 22-22 घंटा बात करती थी. महिला के पति ने कहा कि हमने कभी सोचा भी नहीं था कि इस तरह का विश्वासघात उसके साथ होगा. लड़के ने अपने होने वाली सास से कहा कि 20 साल हो गए अब उसे भूल जाओ. महिला के परिजन ने कहा कि घर से लगभग 3 लाख रुपए व 5 लाख की जेवरात लेकर भागी है. घर वालों का कहना है कि शादी के लिए जो भी पैसा इकट्ठा किया था वो सारा पैसा चला गया.
पुलिस के पास मामला दर्ज करवाने के बाद पुलिस अब मामले की जांच में जुटी हुई है. पुलिस ने ये बताया कि वे दोनों अभी उत्तराखंड में है. और दोनों वहां बस से गए थे.