न्यूज़11 भारत
हजारीबग/डेस्क: चरही थाना क्षेत्र के सरबाहा गांव में बुधवार को कुएं में डूबने से पांच युवकों की मौत हो गयी है. मृतकों की पहचान सुंदर करमाली, विनय कुमार, पंकज करमाली, सूरज भुइयां और राहुल करमाली के रूप में हुई हैं. पांचों युवक एक ही गांव के थे. वहीं इस घटना के बाद नए साल के पहले दिन खुशियां मातम में तब्दील गयीं.
बता दें कि एक जनवरी को सुंदर करमाली और उसकी पत्नी रूपा देवी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. बात इतनी बढ़ गई कि सुंदर करमाली ने अपनी पत्नी को कहा कि वह मोटरसाइकिल से कुएं में कूदने जा रहा है. और इसके कुछ देर के बाद वह अपनी बाइक से घर के आंगन के पास वाले कुएं में कूद गया. अपने पति को कुएं में कूदता देख पत्नी रूपा देवी चिल्लाने लगी.
चिल्लाने के कुछ देर बाद उसी मोहल्ले के दो भाई विनय कुमार और पंकज करमाली मौके पर पहुंचे और उन्होंने सूदर करमाली को बचाने के लिए कुएं में छलांग लगा दी. इसके बाद सूरज भुइयां और राहुल करमाली भी युवक को बचाने के लिए कुएं में छलांग लगा दी. इस हादसे में पांचों युवक डूब गए और उनकी मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलने पर चरही पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची और पांचों युवकों का शव बाहर निकाला गया. फिलहाल सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग भेज दिया गया है.