न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड की पंचायती राज निदेशक और कृषि निदेशक रही नीशा उरांव विरमित हुई है. इस बात की जानकारी उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट करते हुए दी. उन्होंने पोस्ट में लिखा."आज से जीवन के एक नये अध्याय की शुरुआत हो रही है.आज झारखंड सरकार से विरमित हो कर वापिस जा रही हूं. मैंने बतौर पंचायती राज निदेशक और कृषि निदेशक , राज्य की जनता को सेवा दिया. इस दौरान मुझे अफ़सरों , कर्मियों और समाज से असीम स्नेह भी मिला , जिसके लिए मैं बहुत आभारी हूं. आज से जीवन के एक नये अध्याय की शुरुआत हो रही है. खासकर पंचायती विभाग के अनुभव ने मेरे जीवन को एक नई दिशा , एक नया लक्ष्य दिया है. इस अनुभव ने मेरी जीवन बदल दी है. मैं प्रण लेती हूं की मैं पूरी निष्ठा से जन सेवा करूँगी , समाज को उसके मूल अधिकार और सेवाएँ देने हेतु सदा समर्पित रहूंगी. ईश्वर ने लक्ष्य दिया है, ईश्वर ही आगे का रास्ता दिखायेंगे. जय मां भारती, जय सरना."