न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः मिनी मुंबई के तौर पर अपनी पहचान बनाने वाले जमशेदपुर को झारखंड की औद्योगिक नगरी भी कहा जाता है. यहां खनीजों की भरमार है तो टाटा की कई औद्योगिक इकाई भी हैं. लोकसभा सीट के रूप में इसका गठन 1957 में हुआ. देश में दूसरे लोकसभा चुनाव के साथ जमशेदपुर लोकसभा सीट पर पहला चुनाव हुआ था.
जमशेदपुर लोकसभा सीट पर कांटे की टक्कर
इस बार 2024 के लोकसभा चुनाव में जमशेदपुर लोकसभा सीट के लिए बीजेपी ने विद्युत वरण महतो को फिर से टिकट देकर तीसरी बार पर अपना भरोसा जताया है. वहीं इंडिया गठबंधन की तरफ से JMM ने बहरागोड़ा विधायक समीर मोहंती पर भरोसा जताया है. दोनों उम्मीदवारों के बीच कांटे की टक्कर नजर आ रहा है. चुनावी दंगल में जीत के लिए पार्टी के स्टार प्रचारक अपने अपने उम्मीदवार के पक्ष में चुनावी सभा आयोजित कर उनके लिए वोट की मांग कर रहे हैं. इस सीट पर 25 मई को मतदाता अपने मतदान का प्रयोग करते हुए उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे.
जमशेदपुर लोकसभा के अंदर आती हैं 6 विधानसभा सीटें
इस सीट से साल 2019 के लोकसभा चुनावम में चंपाई सोरेन (वर्तमान में मुख्यमंत्री) ने लोकसभा चुनाव लड़ा था. लेकिन अपने दोस्त और बीजेपी के विद्युत वरण महतो से उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. अगर बात करें इस लोकसभा क्षेत्र की तो ये बहरागोड़ा, घाटशिला, जुगसलाई, जमशेदपुर पूर्वी और जमशेदपुर पश्चिमी विधानसभा क्षेत्रों से मिलकर बना है.
इस सीट से कुल 25 उम्मीदवार आजमा रहें अपनी किस्मत
इस क्षेत्र की एक खास बात ये भी है कि अभी तक यहां से कोई भी उम्मीदवार दो बार से इंडिया गठबंधन और एक पर निर्दलीय का कब्जा है. यहां से इस बार कुल 25 उम्मीदवार चुनावी दंगल में दो-दो हाथ कर रहे हैं. बात करें जमशेदपुर सीट पर कुल वोटर्स की संख्या की तो यहां 18 लाख 41 हजार 646 कुल मतदाता हैं है. जिसमें से 9 लाख 24 हजार 246 पुरुष और 9 लाख 17 हजार 272 महिला मतदाता हैं.