Tuesday, Sep 17 2024 | Time 01:52 Hrs(IST)
 logo img
झारखंड » रामगढ़


भुरकुंडा बाजार में भारी वाहनों पर लगा नो एंट्री

भुरकुंडा बाजार में भारी वाहनों पर लगा नो एंट्री

सागर कुमार/न्यूज़11 भारत 


भुरकुंडा/डेस्क: भुरकुंडा बाजार में भारी वाहन घुसने के कारण काफी लंबा जाम लग जाता था. इससे लोगों को काफी परेशानी होती थी. बाजार में भारी कोल वाहन घुसने से दोनों और लंबी कतार लग जाती थी. भुरकुंडा बाजार में काफी दूर-दराज से लोग आते हैं. भुरकुंडा में मार्केटिंग करने कई बार ऐसा होता था कि एंबुलेंस बीच में फंस जाती. वहीं, भुरकुंडा थाना प्रभारी अभिषेक कुमार की पहल से बांसगढ़ा से बिरसा चौक तक सुबह 9:00 बजे से रात 9:00 बजे तक भारी वाहनों की नो एंट्री रहेगी.


ये भी पढ़ें- सिमडेगा के कुल्लुकेरा में सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति व्यक्ति की सदर अस्पताल में हुई मौत


 
अधिक खबरें
अनवरत बारिश में पतरातू और आसपास के दर्जनों गांव में शान व शौकत से निकाला जुलूस ए मोहम्मदी
सितम्बर 16, 2024 | 16 Sep 2024 | 1:21 PM

अनवरत बारिश में पतरातू और आसपास के दर्जनों गांव में शान व शौकत से मुस्लिम धर्मावलंबियों ने सोमवार को जुलूस ए मोहम्मदी निकाली.

पतरातू में सड़क दुर्घटना, दो युवक घायल, एक रिम्स रेफर
सितम्बर 15, 2024 | 15 Sep 2024 | 7:44 PM

पतरातू थाना अंतर्गत पालू तालाब के पास शनिवार को हुए सड़क दुर्घटना में दो युवक घायल हो गए. बताया गया कि पारगढ़ा गांव निवासी नितेश कुमार और दीपेश कुमार मोटरसाइकिल से जा रहे थे, इसी दौरान पालू तालाब के पास असंतुलित होकर गिर गए. जिसमें उक्त दोनों युवक घायल हो गए. ग्रामीणों ने दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य पहुंचाया जहां पर दोनों का प्राथमिक उपचार किया गया. निलेश कुमार की गंभीर अवस्था को देखते हुए रिम्स रेफर कर दिया गया.

हिन्दी दिवस से हिन्दी पखवाड़ा 2024 की हुई शुरुआत
सितम्बर 14, 2024 | 14 Sep 2024 | 6:35 PM

पीवीयूएनएल पतरातू द्वारा हिंदी दिवस के अवसर पर राजभाषा हिंदी की शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर सभी कर्मचारियों ने हिंदी को अपने दैनिक कार्यालयीन कार्यों में प्राथमिकता से प्रयोग करने की शपथ ली.इस आयोजन के साथ ही हिंदी पखवाड़ा 2024 की शुरुआत हो गयी, जिसे 14 सितंबर से 28 सितंबर 2024 तक मनाया जाएगा.

श्रावणी मेला के सफलतापूर्वक समाप्ति के बाद एक आवश्यक बैठक
सितम्बर 12, 2024 | 12 Sep 2024 | 8:42 AM

भुरकुंडा थाना मैदान में श्रावणी मेला समिति द्वारा श्रावणी मेला के सफलतापूर्वक समाप्ति के बाद एक आवश्यक बैठक रखी गई,इस बैठक मुख्य रूप से सभी मंदिर कमेटी व समाजिक संस्था के लोग उपस्थित हुए. बैठक में श्रावणी मेला के सफलतापूर्वक आयोजन संपन्न होने के बाद आय वयाय को लेकर चर्चा हुई.

अतिक्रमण की विरुद्ध चला प्रशासन का बुलडोजर, कॉलोनी वासियों किया विरोध
सितम्बर 09, 2024 | 09 Sep 2024 | 10:49 PM

पीटीपीएस जनता नगर जियाडा भूमि पर अतिक्रमन के विरुद्ध सोमवार की शाम को प्रशासन का बुलडोजर चला. जिसका कॉलोनी वासी और ग्रामीणों ने विरोध किया. प्रशासन की ओर से जियाडा भूमि में वर्षों पहले बने खंडहरनुमा बेकार आवासों को जेसीबी मशीन से गिराया जा रहा है. इस दौरान कॉलोनीवासियों को सूचना मिलने पर क्षेत्र के जनप्रतिनिधि और दर्जनों कॉलोनीवासी पहुंचे और प्रशासन की ओर से अतिक्रमण के खिलाफ चलाए जा रहे हैं अभियान का जमकर विरोध किया.