सुमित कुमार पाठक/न्यूज़11 भारत
रामगढ़/डेस्क: अनवरत बारिश में पतरातू और आसपास के दर्जनों गांव में शान व शौकत से मुस्लिम धर्मावलंबियों ने सोमवार को जुलूस ए मोहम्मदी निकाली. हजरत मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम के पैदाइश की याद में सोमवार को पतरातू, जयनगर, सांकुल, सोलिया, पलानी, उचरिंगा हुफुआ, पालू, पिपरी टोला, तालाटांड़, पीटीपीएस मस्जिद कॉलोनी, रोचाप आदि में जुलूस ए मोहम्मदी निकाली गई. इस मौके पर मुस्लिम धर्मावलंबियों ने अल्लाह हू अकबर, नारे तकबीर आदि नारे लगाए. जिससे पूरा क्षेत्र गूंजता रहा. इस मौके पर दर्जनों गणमान्य लोग शामिल हुए.
यह भी पढ़े: कार्टून देख रहे छोटे बच्चे के हाथ में फटा फोन, आप भी न करे यह गलती