न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: राजधानी रांची में बीते 24 घंटे में अच्छी-खासी ठंड पड़ी है. ऐसे में दिन में भी लोगों को ठिठुरते हुए देखा गया है. इस दौरान रांची का न्यूनतम तापमान 7 डिग्री दर्ज किया गया. राज्य के अन्य जिलों में भी यही हाल था. राज्यभर में आंशिक बादल छाए हुए थे. इस कारण से दिन में भी कश्मीर जैसी ठंड महसूस हुई. वहीं बात करें शाम की तो जबरदस्त शीतलहर चल रही थी. इस कारण तापमान उठा ही नहीं. वहीं आज की बात करें यानी शनिवार 18 जनवरी को भी लोगों को ठंड से राहत नहीं मिलने वाली है.
मौसम विभाग के अनुसार, हिमालय क्षेत्र में लगातार बर्फ़बारी हो रही है. इसकारण से राज्य में भी ठंड काफी बढ़ चुकी है. ऐसे में दिन में भी लोगों को अच्छी-खासी ठंड लग रही है. ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि हवा में काफी कनकनी थी. अगर आप दिन में धूप में भी बैठेंगे तो आपको ठंड का एहसास होगा. ऐसे में राज्यभर में फिलहाल तो ठंड से राहत नहीं मिलने वाली है. सभी लोगों को सतर्कता के साथ रहना होगा. ऐसा नहीं के यह केवल बच्चे और बुजुर्ग के लिए है. युवाओं को भी सतर्कता बरतनी होगी.
शीतलहर से इन जिलों के लोग रहें सावधान
मौसम विभाग के अनुसार, आज दिन में अधिकतर समय कोहरा और धुंध रहेगा. राज्य के कई हिस्सों में कोहरा देखने को मिलेगा. ऐसे में अगर आप बहार निकल रहे है तो सतर्कता बरतें और अगर आप कहीं यात्रा में निकल रहे है तो खासकर विशेष ध्यान दे. घने कोहरे में दुर्घटना होने की संभावना अधिक रहती है. आज की शाम भी शीतलहर अच्छी-खासी चलने वाली है. लातेहार, कोडरमा, गुमला, गढ़वा, पलामू, व साहिबगंज में रहने वाले लोग शीतलहर से सतर्क होकर रहे.
सभी जिलों का संभावित तापमान
संभावित तापमान की बात करें तो साहिबगंज, पाकुड़, जामताड़ा, गोड्डा , गिरिडीह, देवघर, दुमका व धनबाद में अधिकतम 24 व न्यूनतम तापमान 10 डिग्री. वहीं लोहरदगा, कोडरमा, चतरा, लातेहार, गढ़वा व पलामू में अधिकतम 25 डिग्री व न्यूनतम तापमान 9 डिग्री. रांची, बोकारो, हजारीबाग, गुमला, रामगढ़ व खूंटी में अधिकतम 25 डिग्री व न्यूनतम तापमान 9 डिग्री. सरायकेला खरसावां, पूर्वी व पश्चिम सिंहभूम व सिमडेगा में अधिकतम 25 व न्यूनतम तापमान 8 डिग्री दर्ज हो सकता है.