न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: PM मोदी ने बुधवार को समाहरणालय भवन में पीएम सुराज पोर्टल (PM Suraj National Portal) का उद्घाटन कर सफाई मित्रों के साथ लाइव संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. केंद्र सरकार पीएम सुराज पोर्टल पर अनेकों योजनाएं चला रही है. जिसमें राशन, आवास, पेंशन और बीमा जैसी कई योजनाएं उपलब्ध है. यह पोर्टल एक राष्ट्रीय पोर्टल है जो सामाजिक उत्थान एवं रोजगार तथा जन कल्याण पर आधारित है.
अब काफी आसानी से मिलेगा 15 लाख का लोन
इस पोर्टल के माध्यम से लोन सहायता स्वीकृत की जाएगी. इसके पात्र लोगों को लोन लेने में सहूलियत मिलेगी. इस पोर्टल के माध्यम से आम जनता काफी आसानी से लोन उठा पाएंगे. जिसमें 15 लाख रुपये तक के बिजनेस लोन (Business Loan) के लिए आवेदन किया जा सकता है. इससे बैंक के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे और इसी पोर्टल के मदद से अप्लाई किया जाएगा.
नगर परिषद के सभी सफाई कर्मियों ने पीएम का लाइव प्रसारण सुना और पोर्टल के बारे में जानकारी ली. विधायक अनंत कुमार ओझा, उपायुक्त (DC), अपर समाहर्ता विनय कुमार मिश्र, एडीएम सुधीर कुमार, नगर परिषद ईओ सोमा खंडाइत, आंगनबाडी सेविकाएं व सीवरेज क्षेत्र के सभी अधिकारी व कर्मचारी शामिल हुए.