न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: इन दिनों झारखंड में अगजनी के मामले बढ़ते जा रहे हैं. ऐसे में एक राहत की खबर सामने आई हैं. खासकर ऐसे इलाकों में जहां संकरी गलियां होती है, वहां दमकल गाड़ियों का सही समय में पहुंच पाना मुश्किल होता हैं. इसके अलावा ग्रामीण इलाकों में संकरी गलियों में आग बुझाना भी काफी मुश्किल हो जाता हैं. इस समस्या का समाधान निकालने के लिए राज्य में 11.70 करोड़ रूपए की लागत से 39 छोटे अग्निशमन वाहन खरीदे जाएंगे.इसके लिए गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने राशि स्वीकृति के संबंध में महालेखाकार को पत्र लिखा हैं. इस वाहनों की आवश्यकता झारखंड के संकरी गलियों में लगने वाली आगजनी की घटनाओं के दौरान बचाव और राहत कार्य के लिए होगी.
राज्य के 38 फायर स्टेशनों को मिलेंगे 39 अग्निशमन वाहन
बता दें कि, मानगो, बहरागोड़ा, चाईबासा, चांडिल,डोरंडा, आंद्रेहाउस, पिस्का मोड़, धुर्वा, बुंडू, खूंटी, गोलमुरी, सरायकेला, आदित्यपुर, धनबाद नगर और झरिया फायर स्टेशन आदि को एक-एक अग्निशमन वाहन मिलेंगे. इसके अलावा सिंदरी , बोकारो, चास, सिमडेगा, हजारीबाग, बरही, चतरा, तेनुघाट, गुमला, लोहरदगा, लातेहार, पलामू, हुसैनाबाद, गढ़वा, कोडरमा, रामगढ़, गोड्डा, दुमका, देवघर, साहेबगंज, पाकुड और गिरिडीह फायर स्टेशन को भी एक-एक अग्निशमन वाहन दिए जाएंगे. जबकि जामताड़ा को दो अग्निशमन वाहन मिलेंगे.