झारखंडPosted at: अगस्त 27, 2024 प्रदेश में अब 2 करोड़ 57 लाख 78 मतदाता, अपडेटेड वोटर लिस्ट का हुआ प्रकाशन
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: मंत्रिमंडल निर्वाचन विभाग द्वारा झारखंड में नई अपडेटेड मतदाता सूची का प्रकाशन हुआ है. नई गणना के मुताबिक प्रदेश में अब 2 करोड़ 57 लाख 78 मतदाता हो गए हैं. वहीं 53 नए मतदान केंद्र बनाए गए और 12 केंद्रों को मर्ज किया गया है. अब राज्य में कुल मतदान केंद्र की संख्या 29,562 हो गई है. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने कहा हम पूरी तरह तैयार हैं. यह चुनाव आयोग पर है कि कब चुनाव घोषित करता है. उम्मीद है कि 6 अक्टूबर के बाद झारखंड में चुनाव की घोषणा हो सकती है. बता दें कि 6 अक्टूबर को जम्मू कश्मीर और हरियाणा में मतदान संपन्न हो रहा है.